जिला साहू संघ की बैठक में नए पद्धति से चुनाव किये जाने पर हुई चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने कहा आगामी समय में प्रक्रिया में बदलाव के बाद होगा चुनाव
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद/ दिन शनिवार दिनांक 6/7/2024 को जिला साहू संघ बालोद की मासिक बैठक नव निर्माणाधीन साहू सदन दल्ली रोड बालोद में संपन्न हुई।बैठक में विशेष रूप से प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, महामंत्री लखन लाल साहू, प्रदेश सलाहकार रमेश साहू ,उपाध्यक्ष रमेश सोनवानी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्ग संभाग देवा साहू, अशोक साहू, पंच राम साहू उपस्थित रहे।बैठक में जिला अध्यक्ष सोमन लाल ने निर्माणाधीन भवन के विषय में अपनी बात रखी और अब तक हुए निर्माण कार्य और आगामी निर्माण कार्य योजना के विषय में अपनी बात रखी ततपश्चात प्रदेश महामंत्री लखन लाल साहू ने नगरीय निकाय क्षेत्र में नए तहसील गठन के विषय में जानकारी प्राप्त किया और आगामी सामाजिक चुनाव इकाई व परिक्षेत्र का एक ही तिथि होने की बात कही।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने आगामी चुनाव पद्धति के विषय में जानकारी दी और चुनाव नए पद्धति से होने की बात कही और तहसील अध्यक्षों से सुझाव लिए साथ ही तहसील, जिला और प्रदेश स्तर के चुनाव एक साथ होने की जानकारी साझा किया।उन्होंने कहा ग्रामीण इकाई,परिक्षेत्र का चुनाव एक साथ औऱ तहसील, जिला औऱ प्रदेश का एक साथ कैसे चुनाव होगा इस पर सबसे विचार के बाद नए नियम बनाया जाएगा इससे चुनाव पद्धति में पारदर्शिता आएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया डेलीगेट पद्धति जो पूर्व में था वो पद्धति लागू रहेगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिला अध्यक्ष सोमन लाल साहू, उपाध्यक्ष धिराज साहू,पंच कुमारी साहू, महामंत्री विजय सिंह,लेख राम साहू, तोमन लाल साहू,बंशीलाल साहू,लेख राम साहू,अगर सिंह साहू,लिखन साहू, परमानन्द साहू, कृष्णा साहू,तोरण लाल साहू,आर डी साहू,तहसील अध्यक्ष अर्जुन्दा उमाशंकर साहू, गुरुर महेंद्र कुमार साहू,बालोद मदन सोनबरसा, डौंडी सोमेश साहू,गुंडरदेही डॉ मान सिंग सार्वा,दल्ली राजहरा युवराज साहू,देवरी नरेंद्र हिरवानी सहित न्याय प्रकोष्ठ संयोजक लेख राम साहू,कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक डॉ कमल राम साहू,युवा प्रकोष्ठ संयोजक दिनेश्वर साहू,महिला प्रकोष्ठ संयोजिका अंजनी साहू, ऑडिटर लिखन राम साहू, हेम प्रकाश,चैतराम, कांशी राम,विनय कुमार,शैलेंद्र साहू, जागेश्वर साहू,टी आर महमल्ला,लिखेश्वर साहू, राधेश्याम साहू,मोहन लाल साहू, लैलन साहू, जयंत साहू, दिनेश साहू, द्रोणाचार्य साहू भारत सार्वा,कमल किशोर,तीरथ राम साहू,किशन लाल साहू,राजेंद्र कुमार, लिखन राम साहू, लीखेश्वर साहू, तुकेश हिरवानी, रिछेद कलिहारी,दुलार सिंह, ,
द्रोपती साहू, देवकी साहू,डिलेश्वरी साहू, छवि सार्वा,सरोज गंगबेर,कृतिका साहू,बसंती साहिरो, बिसेलाल,मीडिया प्रभारी उत्तम साहू, दुर्गा शंकर,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला साहू संघ के निर्माणाधीन भवन के लिए ग्राम मटिया निवासी समाजसेवी द्रोणाचार्य साहू ने भवन निर्माण के लिए 5 हजार रुपए सहयोग राशि जिला साहू संघ अध्यक्ष सोमन साहू को सौपा।इस सहयोग के लिए जिला साहू संघ ने उन्हें सम्मानित किया।