छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
परिक्षेत्रीय साहू समाज चिखलाकसा का गठन किया गया, सर्व सहमति से शंकर साहू को अध्यक्ष एवं दीनदयाल साहू उपाध्यक्ष चुनें गये
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
चिखलाकसा/ दल्लीराजहरा/ परिक्षेत्रीय साहू समाज चिखलाकसा का गठन किया गया, सर्व सहमति से शंकर साहू को अध्यक्ष एवं दीनदयाल साहू को उपाध्यक्ष चुनें गये, सुशील साहू को युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनयन किया गया, तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने गठन पश्चात कहा कि गठन से समाज के लोगों को सामाजिक गतिविधियों के विषय में जानकारी मिलेगी, रीति रिवाज, नियमावली, के विषय में जानकारी दिया, हम सबको सामाजिक कार्य में भागीदारी होना चाहिए, बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दे . गठन में संरक्षक मोहन लाल साहू, संगीता साहू, सुखमणी साहू, साधना साहू, मीना, तोरण, विजय, सुरेश, राकेश, दीपक, दुर्गश, अमीरात सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे ।.