दल्लीराजहरा की डां.अंकिता देवांगन का गठिया रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई के लिए बिलासपुर एम्स हिमाचल प्रदेश में सलेक्शन हुआ।
अंकिता देवांगन नगर के बीएसपी कर्मचारी विजय देवांगन की सुपुत्री है।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा / डां.अंकिता देवांगन का गठिया रोग विशेषज्ञ की पढ़ाई के लिए बिलासपुर एम्स हिमाचल प्रदेश में सलेक्शन हुआ है. डां.अंकिता देवांगन ने अपनी पढाई डीएवी स्कूल दल्ली राजहरा से 1996 में कक्षा 12 वी में 96℅ लेकर उत्तीर्ण की, 2020 में रायपुर एम्स से एम बी बी एस की पढ़ाई की. रायपुर एम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रही . 2023 में काशी मेडिकल कॉलेज बनारस से जनरल मेडिसिन की पढ़ाई उत्तीर्ण की, 2024 में नायर अस्पताल मुम्बई में 6 माह सेवा दी आंल इंडिया एम्स में मात्र दो शीट थी। जिसमें एक शीट डांक्टेड आंफ मेडिसिन हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में गठिया रोग विशेष की पढ़ाई के लिए जुलाई 2024 में सलेक्शन हुआ है।
डॉ अंकिता देवांगन ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता श्री विजय देवांगन जी बीएसपी कर्मचारी, माँ दीपप्रभा देवांगन गृहणी, भाई डां राहुल देवांगन मेडिकल आफीसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी लोहारा, स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखूराम साहू, एवं मेरे शिक्षकों एवं नगर वासियों को जाता है.