छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

शिक्षा सप्ताह “22/7/24 से 28/7/24 तक शिक्षा नीति 2020 के तहत दिवस अनुसार TLM,FLN,Eco club,sports day,cultural day एवं आज SKILL DAY,TECHNOLOGY IN EDUCATION Divas का आयोजन सभी संस्थाओ मे किया गया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ बालोद/ नया बाजार राजहरा के अंतर्गत 4 प्राथमिक,2 माध्यमिक शालाओं में “शिक्षा सप्ताह “22/7/24 से 28/7/24 तक शिक्षा नीति 2020 के तहत दिवस अनुसार TLM,FLN,Eco club,sports day,cultural day एवं आज SKILL DAY,TECHNOLOGY IN EDUCATION Divas का आयोजन सभी संस्थाओ मे किया गया. जिसमे संस्थाओ के सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभाई. खम्हारटोला 02 के बच्चों ने “बेटी हूँ मै बेटी “बालिका गीत की प्रस्तुति दी. सेजेस माध्यमिक शाला नया बाजार की बालिकाओं ने “रे रिलो नृत्य “की प्रस्तुति दी.सेजेस नया बाजार के बच्चों ने “हम हैँ राही हम सिपाही “कविता को प्रस्तुत किया. संस्था नया बाजार सेजेस के प्राचार्य टी. आर. राणाड़े जी, प्रधानपाठिका श्रीमती शिला खांडेकरएवं श्रीमती वेडसी सुमोद, शिक्षक योगेंद्र नाथ देवांगन, श्रीमती जयंत्री ठाकुर, संकुल समन्वयक राजमल जैन एवं संकुल के समस्त शिक्षको का शिक्षा सप्ताह के सफल संचालन मे विशेष योगदान रहा है. उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत “जन जन साक्षर “हेतु जन समुदाय, नागरिकों, शिक्षकों एवं बच्चों को उल्लास -शपथ सभी संस्थाओ मे दिलाई गई.

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form