जनप्रतिनिधियों के द्वारा वाल का निर्माण व ध्यान नहीं दिये जाने से नाले का लाल पानी झरन के कुंड व मंदिर परिसर में घुसा
हर वर्ष बारिश के मौसम में ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ता हैं कब होगा इस समस्या का निदान - रमेश मित्तल
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ डोंडी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित झरन कुंड के समीप से बहने वाला बारहमासी नाले के किनारे में चारों ओर वाल नही होने से नाला ओर कुंड एक हो चुका है पूरा नाले का पानी कुंड में प्रवेश कर जाता है फिर पूरे मंदिर परिसर में पानी भर जाता है हर वर्ष बारिश के मौसम में इसी प्रकार की परेशानी का निरंतर सामना करना पड़ता है ।
समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल, अध्यक्ष महेश सहारे सचिव नरोत्तम सागर,उपाध्यक्ष सोहन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, संगठन मंत्री ठाकुर राम रावटे का कहना है कि उनके द्वारा लगातार इस सम्बंध में नगरपालिका,बीएसपी, विधायक,वार्ड पार्षद सभी से लिखित व मौखिक रूप से मिलकर अनेको बार गुहार लगाते लगाते कई साल गुजर गए हर कोई आश्वासन देते आ रहे है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि कार्य को पूर्ण करने के लिए आगे नहीं आया है अब हमें मजबूरन वार्डो की जनता के साथ मिलाकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पानी से हर साल मंदिर परिसर में पानी भरने की समस्या को देखते हुए नगर की जनता के सहयोग से समिति ने कम से कम मंदिर के एक पार्ट का निर्माण कार्य कराकर कई मूर्तियों को ऊपर शिफ्ट कर दिया है अब हमें पार्ट 2 में बचे हुए मंदिर को भी निर्माण कराकर सारी मूर्तियों को उपर ही शिफ्ट करना है हम मंदिर निर्माण के लिए कभी किसी जनप्रतिनिधियों को नही बोलते हैं हम यह काम सदैव आम जनता के सहयोग से ही पूरा करते आ रहे है।
लेकिन इन प्राकृतिक झरनों के जो कुंड है जहां आम जनता के साथ साथ कई वार्डो के नागरिकों के लिए पीने का पानी व निस्तारी के लिए बहुत बड़ा साधन है एवं इन झरनों को देखने के लिए दूर दूर से जनता आती है हमारी समिति इन झरनों को सुव्यवस्थित कर संरक्षण करने की मांग करती आ रही है ताकि आने वाली भावी पीढ़ी इन प्राकृतिक झरनों को देख सके वही वार्डवासियों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके व निस्तारी के लिए उन्हें सुविधा उपलब्ध होती रहे उसके लिए भी हमारी समिति को बार बार बोलना पड़ रहा है उसके बावजूद कार्य नही होना हमारे लिए नही अपितु जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है।