छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

वार्ड क्रमांक 09 में जल आवर्धन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है जिससे नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर नल लगाकर पानी पहुंचाया जाना है किंतु बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि जिस वार्ड में इतनी बड़ी पानी की टंकी उन वार्ड वासियों के लिए हाथी का दांत साबित हो रही है – मुश्ताक अहमद

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद और भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के जिला मंत्री राजेश दाशोडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज वार्ड क्रमांक 09 श्री दुर्गा मंच पर शासन द्वारा निर्धारित जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 08 और 09 के लिए लगाया गया था जिसमें वार्ड क्रमांक 08और 09 की जनता की समस्या कि निवारण किया जाना था और जनता की मांग भी आवेदन के प्रारुप में लिया जाना है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मुश्ताक अहमद और भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री राजेश दाशोडे ने संयुक्त रूप से बताया कि आज जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में वार्ड क्रमांक 09 में जल आवर्धन योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है जिससे नगर के विभिन्न वार्डों में घर घर नल लगाकर पानी पहुंचाया जाना है किंतु बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि जिस वार्ड में ईतनी बड़ी पानी की टंकी ईस वार्ड वासियों के लिए हाथी का दांत साबित हो रही है क्योंकि नगर में वार्ड क्रमांक 09 में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था तब नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों को यह बात अच्छे से पता था कि जिस वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है ईस योजना का लाभ ईस वार्ड के लोगों को नहीं मिलने वाला है और साथ ही ईस वार्ड के साथ लगे हुए वार्ड क्रमांक 01,02, और 05 को भी छोड़ दिया गया है तब भी कुंभकरणीय निंद में सोई हुई नगरपालिका ने वार्ड क्रमांक 09,01,,02 और 05 की जनता की जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया और उसका परिणाम है कि इतनी महत्वपूर्ण योजना में नगरपालिका क्षेत्र में निवासरत एक बहुत बड़े वर्ग को इससे वंचित कर दिया गया है। और नगरपालिका की नियत और निती से आज भी जनता को पता चल रहा कि पिछले लगभग 09 माह पूर्व नगरपालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में पानी की समस्याओं के समाधान के लिए बोर खनन किया गया था किन्तु नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों ने ईस बोर खनन को केवल कमीशनखोरी तक सीमित कर दिया और बड़े ही शर्म की बात है कि जब नगर की जनता भरी गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रही थी तब नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों ने ईस बोर से पानी जनता को मिल सके इसके लिए प्रयास नहीं किया इसके विपरित सिर्फ बोर खनन का बिल कितनी तेजी से निकला जा सकें उसमें ध्यान दिया और जनता पानी की किल्लत से पूरी गर्मी से जूझती रही मगर आज दिनांक तक जो बोर खनन विभिन्न वार्डों में किया गया है आज भी उसी तरह निष्क्रिय है और नगरपालिका द्वारा न तो उन बोरों में पंप लगाया गया है और न ही मोटर लगाया गया है जिससे जनता की पानी की समस्या का समाधान हो सके।अब नगर की जनता को समझना है कि ऐसी नगरपालिका में बैठे जिम्मेदार लोग सिर्फ अपना जेब भरने में लगे हैं उन्हें जनता की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है जिसका जिता जागता उदाहरण बोर खनन कार्य में हुआ भ्रष्टाचार है।
नेता द्वय ने आगे कहा कि नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारीयों को बताया गया है कि जल आवर्धन योजना का लाभ वार्ड क्रमांक 09, 01, 02 और 05 को मिलें ईसके लिए प्रस्ताव भेजा जाए और साथ ही वार्ड क्रमांक 09 और 08 की जनता जो आज जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में अपनी समस्या और मांग को लेकर पहुंचे हैं उनकी समस्याओं और मांगों का तत्काल निराकरण किया जावे और सिर्फ़ दिखावे के लिए नगरपालिका के अधिकारी आवेदनों के निराकरण का झूठा आंकड़ा न देवें। ईस जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुश्ताक अहमद, भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री राजेश दाशोडे और भाजपा युवा नेता मेवालाल पटेल उपस्थित थे और नगरपालिका से नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form