छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
टी ज्योति पार्षद द्वारा नगर पालिका अधिकारी रमाकांत साहू को नगर में फागिंग मशीन घुमाने सौंपा गया ज्ञापन
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा 1 अगस्त 2024/ भारी बारिश की वजह से दल्ली राजहरा में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे कि डेंगू व मलेरिया जैसी शिकायत नगर में आ रही है इसके लिए राजहरा नगर में फॉगिंग मशीन पूरा नगर में घुमाया जाए वह कीटनाशक दवाई द्वारा पूरा नगर में छिड़काव कराया जाए जिससे कि आम नागरिकों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का सामना करना ना पड़े राजहरा नगर में स्थित पूरे स्कूल कॉलेज का खेल ग्राउंड क्षेत्र यह सभी जगह भी इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है । टी ज्योति पार्षद के द्वारा ज्ञापन सौंपने पर नगरपालिका अधिकारी ने तत्काल नगर पालिका के कर्मचारियों को आदेशित किया कि नगर में फॉगिंग मशीन द्वारा पूरे नगर में वार्ड वाइज नगर में गाड़ी को घुमाया जाए।