छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा / खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद और सचिव लखनलाल चौधरी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजहरा खदान समूह में चल रहे सुरक्षा गार्ड के ठेके में ठेकेदार द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा और समय से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है इसी संबंध में खदान मजदूर संघ के नेता द्वय ने उपमहाप्रबंधक नगर प्रशासक को ज्ञापन सौंपा है और तत्काल इन सभी समस्याओं का समाधान करने का अग्राह किया है। नेता द्वय ने आगे बताया कि सुरक्षा गार्ड के ठेके में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों का खुलकर शोषण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा जबसे ठेका शुरू किया है तबसे आजतक सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा समाग्री नहीं दी है सुरक्षा गार्डों को टार्च, लाठी, नहीं दिया गया है, भारी बरसात में सुरक्षा गार्डों को रेनकोट और गंबूट नहीं दिया गया है, सबसे बड़ी बात ठेके के नियम शर्तों के अनुसार ठेकेदार को सुरक्षा गार्डों के लिए ड्यूटी पोस्ट बनाना है जो आजतक नहीं बना है, ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों को वेतन पर्ची नहीं दिया जा रहा है ठेकेदार द्वारा जो जूता दिया गया है वह एक सप्ताह में ही फट गया है निम्न स्तर का जूता दिया गया है , ईस ठेके में सुरक्षा गार्डों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है और आपरेटिंग आथरटी द्वारा किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं करना खेदजनक है। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों का गेटपास आज तक नहीं बनाया गया है, एक तरफ तो जहां ठेकेदार तीन माह में एकबार वेतन दे रहा उसमें भी वह चोरी करने से नहीं चूक रहा है और जो सुरक्षा गार्ड 14 दिन नाईट ड्यूटी कर रहा है उसे ठेकेदार द्वारा सिर्फ 09 दिन का नाईट एलाउंस दिया जा रहा है जबकि बीएसपी प्रबंधन द्वारा उसे पूरे14 दिन का नाईट एलाउंस मिल रहा है।और तो और ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों के पीएफ जमा करने में भी गड़बड़ी किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा सुरक्षा गार्डों का पीएफ उनके पूरे वेतन पर काटा जा रहा है मगर पीएफ जमा सिर्फ 15000 पर ही किया जा रहा है। और सुरक्षा गार्डों को ठेकेदार द्वारा मेडिकल सुविधाएं नहीं दी जा रही है कुल मिलाकर ठेकेदार द्वारा ईस ठेके पर खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और बीएसपी प्रबंधन की तरफ से आपरेटिंग आथरटी किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं करती नजर आ रही है जो बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है और तो और स्वर्गीय सीताराम कोसरे सुरक्षा गार्ड की मृत्यु उपरांत उसके पुत्र को अभी तक ड्यूटी पर नहीं लिया गया है जो ठेकेदार और बीएसपी प्रबंधन की अमानवीय दृष्टिकोण को दिखाता है।
नेता द्वय ने नगर प्रशासक राजहरा टाउनशिप और अति श्रम कल्याण अधिकारी से आग्रह किया है कि जब तक ठेकेदार द्वारा द्वारा ईन सभी समस्याओं का समाधान नहीं कर लिया जाता है तब तक ठेकेदार का किसी भी प्रकार का बिल भुगतान न करें और ठेकेदार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी न किया जावे। और साथ ही आग्रह किया है कि सभी ठेकों पर ठेकेदार को 10 तारीख तक वेतन भुगतान करना होता है अगर ठेकेदार 17 तारीख तक वेतन भुगतान नहीं करता है तो आपरेटिंग आथरटी को तत्काल ठेकेदार को चेतावनी पत्र लिखकर वेतन करने को कहा जाए और ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का जवाब अगर नहीं दिया जाता है तो सुरक्षा गार्डों का विभागीय वेतन भुगतान किया जावे। क्योंकि विभागीय वेतन भुगतान होने पर ठेकेदार का कंपनी 5 प्रतिशत पेनल्टी काटतीं है और एक बार जिस ठेकेदार का पेनल्टी कटता है वह अगले बार से समय से वेतन भुगतान करने लग जाता है मगर राजहरा खदान समूह में चल रहे सुरक्षा गार्ड के ठेके पर ठेकेदार द्वारा तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है और बीएसपी प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जो बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form