छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली को मनाने बड़े धूमधाम से किया जा रहा है आयोजन l
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली को मनाने बड़े धूमधाम से किया जा रहा है आयोजन l
छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के तोरण लाल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से विभिन्न आयोजन किया जा रहा है l जिसके तहत कल रविवार को दोपहर 2:00 बजे खेती किसानी के औजार की पूजा अर्चना होगी l उसके बाद महिलाओं एवं पुरुषों के लिए गेड़ी दौड़ की प्रतियोगिता महिलाओं एवं पुरुषों के लिए नारियल फेंक प्रतियोगिता महिलाओं एवं पुरुषों के लिए ,सेक्टर दौड़ की प्रतियोगिता तथा रास्ता खींच प्रतियोगिता भी महिलाएं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग रखी गई है l जिसमें छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के सभी सदस्यों के द्वारा दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़ मूल के सभी निवासियों को सादर आमंत्रित किया गया है l