तहसील साहू संघ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाने स्थानीय साहू सदन में बैठक किया गया.
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ तहसील साहू संघ के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास के साथ मनाने स्थानीय साहू सदन में बैठक किया गया. तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस मनाना है .सुबह 7.30 माँ कर्मा मंदिर में ध्वजारोहण किया जायेगा, उसके बाद सुबह 8 बजे साहू सदन में ध्वाजारोहण किया जायेगा, देश के वीर सपूतों शहीद जवानों को नमन किया जायेग . लैलन कुमार साहू ने सामाजिक संगठन के विषय में विचार दिया . तोरण लाल साहू ने परिक्षेत्रीय साहू समाज रचनात्मक कार्य करके सामाजिक गति विधी में सक्रिय भागीदारी बनाये रखें की अपील किया . बैठक में मोहन लाल साहू, रेखू राम साहू, घना राम साहू, संत राम साहू, विजय साहू, पीयूष साहू, अजीत साहू, रामेश्वर साहू, खूब लाल साहू, दीपक साहू, रामखिलावन, राधा साहू, दामिनी साहू, दौपती साहू, किशोर साहू, विमला साहू, उषा, गायत्री, निर्मला, गजेंद्र, नवीन, सुनील, गंगाधर, आनंद, कृपाराम, रुपसिंग, अतूल, दिनेश, कुंदन, शंकर साहू , सुशील, हेमंत, राजकिशोर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।