छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा में मनाया गया हरेली महापर्व
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
*बबरा चिला के गुरुतूर सूवाद हरय हरेली* ,
*चेला बर मंतर के आशीरबाद हरे हरेली l*
*साल भर अगोरा खत्म*
*होगे आज गेड़ी के,*
*नारियल फेंक कबड्डी के उल्लास हरे हरेली ll*
छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली को मनाने बड़े धूमधाम मनाया गया l
छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से छत्तीसगढ़ी परंपरा को बनाए रखने के लिए पौराणिक काल से चले आ रहे गेड़ी दौड़, नारियल फेक , रस्सी खींच जैसे खेल का आयोजन किया गया l समिति के सदस्यों ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई l उसके बाद खेती किसानी में काम आने वाले कृषि समान की पूजा अर्चना हुई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसपी अधिकारी सियाराम ध्रुव थे l
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के तोरण लाल साहू ने कहा कि हरेली को छत्तीसगढ़ अंचल का सबसे महत्वपूर्ण और प्रथम त्योहार माना जाता है l छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है l छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान प्रदेश है l यहां किसानों के द्वारा धान का फसल की बुआई करने के बाद उसमें बीयासी होने के उपरांत अपने कृषि औजार को साफ सफाई कर इस दिन पूजा अर्चना की जाती है तथा धरती मां से अच्छी फसल की दुआएं भी मांगी जाती है l गांव में किसानों के द्वारा चावल के आटे तथा गुड से बने रोटी जिसे छत्तीसगढ़ में चिला कहा जाता है l खेतों में ले जाकर पूजा अर्चना के बाद धरती मां को अर्पित करते हैं l यह त्योहार हम खुशहाली का पर्व के रूप में मनाते हैं l
मुख्य अतिथि सियाराम धुर्वे ने उपस्थित लोगों को हरेली महापर्व की बधाई दी छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी ने समिति के कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भवन का निर्माण आज से 40 वर्ष पूर्व हुआ था जिसमें सन 2000 में छत्तीसगढ़ समाज के लगभग 22 जातियों को मिलाकर छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बना है l छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बनाने का हमारा मकसद था l छत्तीसगढ़ के सभी जातियों को एकता के सूत्र में पिरोकर उन्हें एक करना l इस समिति के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार जिसमें छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस , हरेली , तीजा एवं होली महापर्व को छत्तीसगढ़ के परंपरा के अनुसार मानते हैं l दल्ली राजहरा के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में एकमात्र छत्तीसगढ़ समन्वय समिति बना है l जो हमारे दल्ली राजहरा में है l सन 2015 से छत्तीसगढ़ सामान्य समिति के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है l
उसके बाद महिलाओं एवं पुरुषों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता हुई गेड़ी दौड़ की प्रतियोगिता महिलाओं में प्रथम पूर्णिमा राठौर दूसरा माया कौशिक तीसरा सावित्री सोनबोईर एवं पुरुषों में नारद भूआर्य प्रथम राकेश सोनबोईर द्वितीय कमल साहू तृतीया l
नारियल फेंक प्रतियोगिता महिलाओं में ममता घराना प्रथम द्वितीय कुसुमआर्य एवं तृतीय राजिम कुंजाम lएवं पुरुषों में रामदास मानिकपुरी प्रथम जगत पाटिल द्वितीय एवं घणाराम साहू तृतीया l
सेक्टर दौड़ की प्रतियोगिता महिला वर्ग में तनुश्री दास मानिकपुरी प्रथम क्रांति पाटिल द्वितीय एवं कुसुम आर्य तृतीया तथा पुरुष वर्ग सेक्टर दौड़ में रामदास मानिकपुरी प्रथम कमल साहू द्वितीय एवं राकेश सोनबोईर तृतीय तथा रास्ता खींच प्रतियोगिता भी महिलाएं वर्ग में 20 महिलाओं ने जीता जिसमें है माया कौशिक , रेखा पारकर , सुनीता भानडेकर ,दामिनी साहू संतोषी सिन्हा ,कुसुम आर्य , सावित्री सोनबोईर, संगीता रजक, निर्मला साहू ,कुंती पटेल ,समीना खरे ,अर्चना चुरेंद्र ,चेतना ओटी , पार्वती भंडारी ,राजेश्वरी ठाकुर , सुनीता ठाकुर ,भान खरे ,नूतन दास ,तनुश्री एवं पुरुषों वर्ग में 13 लोग विजय रहे जिसमें है नारद ,कमल नारायण ,राधेश्याम , काशी निषाद ,घनश्याम पारकर , कोमल पटेल ,रूप सिंह कोसमा, संत राम सेन ,हेमशंकर साहू , शीतल, हेमंत साहू ,जगत पाटिल , धर्मेंद्र वर्मा कार्यक्रम में अतिथियों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विजेता प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया l
कार्यक्रम में इन लोगों की उपस्थिति रही तोरण लाल साहू , लैलन साहू ,राकेश सोनाबोईर , पूरन भंडारी ,घनश्याम पारकर, संतोष यादव, विजयसिंह ,संतराम सेन ,चंद्र कुमार भट्ट , चैतराम सर्वा ,दीपक सहारे , भूपेंद्र दिल्लीवार ,गोपी निषाद , दीनदयाल देशलहरे ,गोरेलाल मिश्रा ,वीणा साहू ,द्रौपदी साहू , नंदा पसीने , पुरोबी वर्मा , रेखा पारकर ,माया कौशिक ,राखी देश लहरे ,पुष्पा संडीलया ,मीना दास मानिकपुरी , सुनीता भांडेकर , रागिनी तारम ,सोनम भूआर्य , सुनीता यादव , रेखा देशमुख , निर्मला चुरेंद्र , माधुरी कृपाल , कुंती पटेल ,अनीता साहू , लता दास ,शीतल नायक , गौरी मंडावी , धनेश्वरी , जागेश्वरी तारम , सोनम भूआर्य , झमित सहारे ,यमुना राउत ,गीतांजलि सेन ,सीमा साहू ,निर्मला साहू , दामिनी साहू ,चंदन परगनिया , अनसूया खरे , रेखा साहू ,निर्मला चुरेंद्र ,कीर्ति लता उइके ,आशा साहू ,यमुना रावटे, अनुष्का मालेकर ,सुनीता यादव , पुष्पा ,ममता मानकर अहिल्या पूर्णिमा राठौर ,मीनादास मानिकपुरी पूर्णिमा राठौर माया कौशिक , सावित्री सोनबोईर , नारद भूआर्य राकेश सोनबोईर कमल साहू , कुसुम आर्य राजिम कुंजाम जगत पाटिल घणाराम साहू तनुश्री दास मानिकपुरी क्रांति पाटिल कमल साहू माया कौशिक रेखा पारकर सुनीता भानडेकर दामिनी साहू संतोषी सिन्हा कुसुम आर्य सावित्री सोनबोईर संगीता रजक निर्मला साहू कुंती पटेल समीना खरे अर्चना चुरेंद्र चेतना ओटी पार्वती भंडारी राजेश्वरी ठाकुर सुनीता ठाकुर भान खरे नूतन दास तनुश्री नारद ,कमल नारायण राधेश्याम काशी निषाद घनश्याम पारकर कोमल पटेल रूप सिंह कोसमा संत राम सेन हेमशंकर साहू शीतल हेमंत साहू जगत पाटिल धर्मेंद्र वर्मा l