पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में 03 शतिर चोर को पकड़ने मे बालोद पुलिस को मिली सफलता।
बालोद जिला के थाना गुण्डरदेही क्षेत्र में त्रिपाठी के घर चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
आरोपी 1.कोमेष्वर उर्फ कोमू निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्र.13 थाना गुण्डरदेही 2.सोहेल उर्फ सोहेेर खान पिता शब्बीर मोहम्मद उम्र 19 साल साकिन चीचबोड़ थाना कोतवाली बालोद एवं 3. राकेष ठाकुर पिता चंद्रभान ठाकुर उम्र 19 साल साकिन चीचबोड़ थाना कोतवाली बालोद ने पुछताछ में जिला दुर्ग के थाना उतई क्षेत्र में भी 02 जगह चोरी करना किया स्वीकार।
आरोपियो के कब्जे से 01 नग चांदी की लक्ष्मी की मूर्ति, गिलास,कटोरी,ंिसदूर डिब्बा 02 नग,सिक्का 02 नग,होम थियेटर 01 नग, स्पीकर 03 नग ,01 नग लैपटाप, 01 नग पीतल का गघरा,01 नग फुल कांस का लोटा,थाली नगदी रकम 15000 रूपये। , 01 नग लैपटॉप, नगदी रकम 5497 रूपये, ,नगदी रकम 5500 रूपये। आरोपियो के कब्जे से कुल 25497 नगदी रकम बरामद किया गया ।
जिला बालोद एवं दुर्ग के कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला आरोपीयों का सुराग।
बालोद / पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जोशी के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के नेतृत्व में थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 189/2024, धारा 305,331(4) बीएनएस के अपराध में चोरी के माल सहित अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना गुण्डरदेही एवं सायबर सेल बालोद से विषेष टीम गठित किया गया था।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचनाकर्ता ने दिनांक 02.08.2024 को थाना गुण्डरदेही आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनंाक 01- 02/08/2024 की दरम्यिानी रात करीबन 02 बजे कोई अज्ञात चोर पीछे का चैनल गेट का ताला व घर के आलमारी का लॉकर तोड़कर व अटैची में रखे चांदी के गिलास, कटोरी,चम्मच,सिंदूर दान,सिक्का कुल जुमला 65,500/- रूपये को चोरी कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 189/2023, धारा 305,331(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा ग्राम गुण्डरदेही जाकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया। एसडीओपी गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के द्वारा घटना स्थल पर जाकर घटना का निरीक्षण कर थाना गुण्डरदेही एवं सायबर सेल टीम से विषेष टीम बनाकर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु कार्य पर लगाया गया। डॉग स्क्वाड का भी मदद लिया गया। विषेष टीम द्वारा गुण्डरदेही में कैम्प कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को प्राप्त कर विष्लेषण किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबीर से सूचना मिला कि चोरी के संदेही का फोटो कोमू निषाद जैसा लग रहा है कि सूचना पर गुण्डरदेही टीम द्वारा कोमू निषाद के घर के पास जाकर उसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी कोमू निषाद से पूछताछ करने पर पहले वह गोल मोल जवाब दे रहा था किन्तू कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी के कई घटना को अंजाम देना बताया वह अपने कथन में बताया कि माह – जुलाई 2024 में अपने दो साथी राकेश और सोहेल के साथ मिलकर उतई थाना क्षेत्र के दो जगह सूने मकान में चोरी करना बताया और दिनांक 01.02/08/2024 की दरम्यिानी रात को गुण्डरदेही के रविन्द्र त्रिपाठी के मकान मेे प्रवेश कर उसके आलमारी में रखे चांदी के सामान नगदी रकम घड़ी चोरी कर ले गया। चोरी किये गये नगदी रकम व सामान को आपस में बाटंना बताया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी सोहेल उर्फ सोहेेर खान पिता शब्बीर मोहम्मद उम्र 19 साल साकिन चीचबोड़ थाना कोतवाली बालोद एवं राकेष ठाकुर पिता चंद्रभान ठाकुर उम्र 19 साल साकिन चीचबोड़ थाना कोतवाली बालोद को विधिवत गिरफ्तार कर 03 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी का नाम व पता:-
1.कोमेष्वर उर्फ कोमू निषाद पिता लीलाधर निषाद उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्र.13 थाना गुण्डरदेही
2.सोहेल उर्फ सोहेेर खान पिता शब्बीर मोहम्मद उम्र 19 साल साकिन चीचबोड़ थाना कोतवाली बालोद एवं
3. राकेष ठाकुर पिता चंद्रभान ठाकुर उम्र 19 साल साकिन चीचबोड़ थाना कोतवाली बालोद।
आरोपी के कब्जे से जप्त मषरूका:-
1. आरोपी कोमेष्वर उर्फ कोमू निषाद के कब्जे से 01 नग चांदी की लक्ष्मी की मूर्ति, गिलास,कटोरी,ंिसदूर डिब्बा 02 नग,सिक्का 02 नग,होम थियेटर 01 नग, स्पीकर 03 नग ,01 नग लैपटाप, 01 नग पीतल का गघरा,01 नग फुल कांस का लोटा,थाली नगदी रकम 15000 रूपये। आरोपी राकेष ठाकुर के कब्जे 01 नग लैपटॉप, नगदी रकम 5497 रूपये, सोहेल उर्फ सोहेेर खान के कब्जे से नगदी रकम 5500 रूपये। कुल नगदी रकम 25497 ।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना गुण्डरदेही से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि0 लता तिवारी, प्र.आरक्षक ज्ञानेष चंठेल,कन्हैया मण्डावी, आरक्षक ललित कदम, सुनील साव, भागीरती, संतोष डाहरिया, टिकेन्द्र सोरी, झमेष सिन्हा व मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।