दादी के 100 वे जन्मदिन पर समाजसेवी विशाल मोटवानी ने माँ भवानी विद्यालय में जय श्री राम लिखा स्कूल बैग प्रदान किया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा – लौह नगरी दल्लीराजहरा में निशुल्क संचालित होने वाले माँ भवानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुराना बाज़ार में दल्लीराजहरा के समाजसेवी परिवार के सदस्य व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा के सदस्य विशाल मोटवानी के द्वारा उनके दादी के 100 वे जन्मदिवस के शुभअवसर पर माँ भवानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के के जी वन से लेकर कक्षा 10 वी तक के लगभग 600 छात्राओं को जय श्रीराम लिखा हुआ निःशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विशाल मोटवानी द्वारा हमारे विद्यालय के लगभग 600 विद्यार्थियों को जय श्रीराम लिखा हुआ स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया। जिस तरह रामसेतु के निर्माण के समय पत्थरो पर श्रीराम लिखकर रास्ता बनाया गया था ठीक उसी तरह विशाल मोटवानी के द्वारा विद्यालय के छात्राओं को श्रीराम लिखा हुआ बैग उपलब्ध कराना विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और दल्लीराजहरा के बेहतर भविष्य की ओर एक सराहनीय कदम माना गया है। इस कार्यक्रम में गोवर्धनदास मोटवानी एवं उनका परिवार सन्नी मोटवानी ,राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी शाला संचालन समिति के सदस्य तथा सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मां दुर्गा जी के आशिॅवाद से ,मोटवानी परिवार दल्ली राजहरा की ओर से मा. श्रीगोवर्धन दास मोटवानी ,श्री विशाल मोटवानी ,श्री शन्नी मोटवानी की दादी मां श्रीमती कला देवी जी के जन्म दिन के उपलक्ष में ,मां भवानी हाॅई स्कुल के सभी विध्याथिॅयो को निः शुल्क स्कुल बैग दिया गया जिसमें व्यापारी संघ अध्यक्ष मा.श्री गोविदं वाधवानी ऐवं गुजराती समाज के अध्यक्ष श्री बिपीन भाई उपस्थित थे । मां भवानी हाई स्कुल परिवार ने सहृदय आभार व्यकत किया ।