छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

तोरण लाल साहू (पूर्व अध्यक्ष साहू समाज) एवं श्री प्रदीप बाग (पूर्व पार्षद) राजहरा ने जनसमस्या निवारण आधिकारी को मांग पत्र सौपकर वार्ड क्र 23 के विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग की

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ तोरण लाल साहू (पूर्व अध्यक्ष साहू समाज) एवं प्रदीप बाग (पूर्व पार्षद वार्ड क्र 23) राजहरा ने जनसमस्या निवारण आधिकारी नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को मांग पत्र सौपकर वार्ड क्र 23 के विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग की गई है।उन्होंने पत्र में बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पालिका परिषद के सभी वॉर्डो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन रखा गया हैं इस शिविर में वार्ड क्र 23 के विभिन्न समस्याओं पर हमने महोदय जी को अवगत कराया एवं हमारी मांगे निम्न है-
1. थाना चौक से निर्मला स्कूल रोड की डामरी करण तथा बाजू में चेकर टाइल्स लगाकर रोड चौड़ीकरण करने बाबत। इस रोड में शहर के अधिकांशतह वाहन चलती है, तथा लोगों का आवागमन रहता है इस मार्ग में निर्मला स्कूल है तथा इसी रोड से अन्य गाव  चिखलकासा पुतर्वाही गाव का मुख्य मार्ग एवं सब्ज़ी मंडी का रोड है दुर्घटना कई बार हुई हैं, अतः आपसे मांग हैं की जनहित की भावनाओं को स्वीकार करते हुए रोड बनाया जाए।
2. इसी प्रकार निर्मला सेक्टर के पुराना एल.आई.सी रोड भी बहुत जर्जर हो गया हैं तथा पूरे बरसात की पानी रोड में ही बहता है। सेक्टर वसियो को बहुत ही परेशानी हो रही हैं, ध्यान देने की अति आवश्यक हैं । जल्द रोड बनाया जाए |

3. ⁠सुलभ शौचालय की रिपेयरिंग तथा न्यू निर्माण करने बाबत् । इस वार्ड में एक मात्र सुलभ शौचालय है जो कि बहुत ही जर्जर हो गया है । गंदगी बहुत रहती है जिसके कारण अति बदबू आती हैं,जिसके कारण यहां के लोगों को अनेक समस्या होती है सुलभ शौचालय न्यू बनाया जाए।

पूर्व पार्षद श्री प्रदीप बाग ने कहाँ कि यहाँ छोटे छोटे बालक बालिका को प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक मात्र आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो कि किराए के मकान पर संचालित हैं एवं बहुत ही छोटा हैं, अतः आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाया जाए इसी प्रकार अन्य मांग किया है कि बहुत पहले जो वार्ड में सी. सी रोड बनाई गई थी वह उखड़ गई है आने जाने में कठिनाई होती हैं इसलिए श्रमवीर चौक से बी.एस.पी की सीवरेज लाइन तक सी.सी रोड बनाया जाए ।

श्री तोरण लाल साहू ने मांग कि सर्कश ग्राउंड के चारों तरफ़ सी.सी रोड बनाया जाए जिससे यह ग्राउंड सुरक्षित रहें तथा नगर वसियो को सुबह मॉर्निंग वॉक करने में सहुलियत हों । तथा इसी ग्राउंड के पास निवासरत मुहल्ले वसियो के लिये प्रकाश व्यवस्ता हेतु बिजली पोल लगाया जाए । श्रीमान जनसमस्या निवारण अधिकारी से निवेदन है कि अति शीघ्र उक़्त जनहित समस्या का निवारण अविलंब करने की कृपा करे ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form