आनाज किराना व्यापारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ व सचिव सुरेश जायसवाल बनाये गए
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ लौह अयस्क नगरी स्थित श्री सिंधु भवन, रेलवे कॉलोनी रोड़़ दल्लीराजहरा मेंं 06 अगस्त मंगलवार को अनाज किराना व्यापारी संघ की 42 वां स्थापना दिवस के अवसर पर दो सत्र में कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रथम सत्र में द्विवार्षिक स्नेह सम्मेलन, सम्मान समारोह व भोजन अवकाश तत्पश्चात द्वितीय सत्र में अनाज किराना व्यापारी संंघ के कोषाध्यक्ष रतनलाल चोपड़ा ने आय -व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संंघ के अध्यक्ष तरुण खटवानी का शॉल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर संंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि मोहनलाल छाजेड़,शंकरलाल कुकरेजा,शांतिलाल जैन,कन्हैयालाल कुकरेजा,डॉ.रुपआनंद दासानी, रामलाल गुप्ता,झुमरलाल छाजेड़,जशनदास कुकरेजा मंचस्थ रहे।कार्यक्रम मेंं अनाज किराना व्यापारी संंघ के सदस्य बड़ी संख्या मेंं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री- गोपाल दास लालवानी ने किया। अध्यक्ष तरुण खटवानी ने अपनी कार्यकारिणी को भंग किया और द्विवार्षिक कार्यकाल हेतु पदाधिकारियों का चुनावी प्रक्रिया पूरी करने चुनाव समिति से निवेदन किया।अनाज किराना व्यापारी संघ दल्लीराजहरा के कुल सात पदों के लिए सुझाए गए नामों पर गठित चुनाव समिति व उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों को मनोनीत किया । अनाज किराना व्यापारी संंघ के नये अध्यक्ष- कैलाश छाजेड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-गुलाब कुकरेजा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष- जयप्रकाश जायसवाल, कोषाध्यक्ष-रतनलाल चोपड़ा, सचिव- सुरेश जायसवाल, सहसचिव- ललित चोपड़ा,संगठन मंत्री- मनोज अग्रवाल बनाए गए।हंसमुख ,मिलनसार स्वभाव के धनी नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ वर्तमान में छ.ग.चेंबर ऑफ कामर्स इकाई दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं।वे इसके पूर्व जेसीआई राजहरा के अध्यक्ष, राजहरा व्यापारी संंघ के संगठन मंत्री,अनाज किराना व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैंं।