अंतर्राज्यीय शराब तस्करी पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक सफेद रंग के आई-20 कार में 34 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 1700 नग पौवा कुल 306.000 ब्लक लीटर हुआ बरामद।
बैतुल(मध्यप्रदेश) की शराब के साथ 02 अंतर्राज्यीय शरब तस्करो को किया गया गिरफ्तार कुल 4,37,000 रूपये की शराब व वाहन हुई जप्त
नवभारत news24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदशर्न में अवैध रूप से शराब बिक्री परिवहन व बिक्री को रोकने हेतु तथा शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी बालोद को दिनांक 27/08/2023 को पेट्रोलिंग करते समय मुखबीर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की कार जिसमें ब्लैक फिल्म का शीषा लगा हुआ है, जो अत्यधिक स्पीड से चलाते हुऐ डौण्डी लोहारा से होते हुऐ बालोद की आ रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी के द्वारा अपनी टीम को ग्राम मालीधोरी नवोदय स्कुल के पास रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देखकर मालीधोरी कुकुरदेव मंदिर की ओर भागने का प्रयास करने पर घेराबंदी कर ब्लैक फिल्म का शीशा लगा हुआ सफेद रंग की कार को पकड़ा गया तथा चेकिंग करने से कार में 02 व्यक्ति थे जिसका नाम मो.इरफान व आनंद साहू है आई-20 कार से 34 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 1700 नग पौवा कुल 306.000 ब्लक लीटर कीमती 1,87,000 रू व शराब तस्करी मेें प्रयुक्त वाहन सफेद रंग के आई-20 कार क्रमांक सी.जी. 17 सी. 2249 कीमती 2,50,000 रू कुल जुमला रकम कुल 4,37,000 रू. को बरामद किया गया। संदेहियों से बरामद शराब के साथ थाना लाकर अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 34(2), 59(।) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशबैतुल(मध्यप्रदेष) की शराब के साथ 02 अंतर्राज्यीय शरब तस्करो को किया गया गिरफ्तार।
ऽ कुल 4,37,000 रूपये की शराब व वाहन हुई जप्त।कर पांडेय पारख राम साहू, नंद कुमार सिन्हा,, आरक्षक भोपसिंह साहू, लवणसिंह राजपुत, मनीष राजपुत, विवके आनंदधीर, मनोज मेश्राम, रूपेश चौरे, गुलाब किशोर, चंदन कुर्रे का सराहनीय भूमिका रही है।