छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति ने दो दिनों में लगभग 700 श्रद्धालु कावड़िये को फलाहार व जलपान कराया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ सावन मास के पवित्र महीने में प्रतिवर्ष माँ झरन मैया प्राचीन मंदिर के प्राकृतिक झरनो से पिछले 20 वर्षों से निरंतर शिव काली मंदिर कुसुमकसा से भगवान महादेव का जल अभिषेक करने दल्ली राजहरा झरनकुंड से जल लेने पहुचते है जहाँ माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति के द्वारा भव्य स्वागत सत्कार कर सभी शिव भक्त कांवड़ियों को केला बिस्किट व जलपान कराया जाता हैं।
माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी रमेश मित्तल ने बताया कि कुसुमकसा से पिछले 20 सालों से निरन्तर पदयात्रा कर जल लेकर ले जाने वाली एकमात्र शिव भक्त संस्था है अभी पिछले 3 सालों से शिव संस्कार धाम व नगर के 27 वार्डो से शिव भक्त जल लेने पहुंच रहे है जानकारी मिलने पर यथा संभव हर मंडली का स्वागत सत्कार करके फलाहार हमारी समिति के अध्यक्ष महेश सहारे, उपाध्यक्ष सोहन भारद्वाज, सचिव नरोत्तम सागर, कोषाध्यक्ष आनंद साहू, संगठन मंत्री ठाकुर राम रावटे, सह संगठन मंत्री मनीष पाठक के द्वारा कराया जाता है,हमारी समिति के सदस्यों को सेवा करके मन में बहुत ही शांति मिलती है कि हम शिव भक्त की सेवा कर पाए इस वर्ष माँ झरन मैया मंदिर में 11 अगस्त को वार्ड नं 2 पांडर दल्ली की महिला श्रद्धालु कावड़िये की संख्या लगभग 70-80 की टीम,वार्ड नं 18 शीतला माता मंदिर से 20 कावड़िये एवं शिव काली माता मंदिर कुसुमकसा से लगभग 400 श्रद्धालु कावड़ियों का आगमन हुआ सभी कावड़िये का भव्य स्वागत सत्कार कर उन्हें केला व बिस्कुट पैकेट बाटा गया।
आज 12/8/2024 को दूसरे दिन शिव संस्कार धाम से लगभग 70-80 कावड़ियों का जत्था मंदिर प्रांगण में पहुँचा सभी शिव भक्तों का भव्य स्वागत कर समिति ने केला बिस्किट का वितरण किया वही माँ झरन मैया महिला समिति के द्वारा खिचडी का प्रसाद कावड़ियों के साथ साथ समस्त वार्डो की जनता व आम राहगीरों को वितरण किया गया महिला समिति में मथुरा बाई यादव, चमेली यादव, कुसुम बोरकर,अनिता जायसवाल, हेमा साहू, मंजू साहू, लक्ष्मी साहू, अमरीका विश्वकर्मा, सुखबती बाई, निर्मला साहू, गंगोत्री साहू,मंजू यादव,मीरा बाई सहारे, पार्वती विश्वकर्मा व अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

यह सभी शिव भक्त कांवड़िये लौह अयस्क नगरी के गर्भ में बसे इन प्राकृतिक झरनो से जल उठाकर संकल्प करके अपने अपने वार्ड या गांव में शिव मंदिर में जलाभिषेक या रुद्राभिषेक करके सभी देशवासियों व नगरवासियों के सुख शान्ति की कामना करते हैं।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form