छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
कांग्रेस नेता अजय छाजेड ( पूर्व शाला प्रबंधक समिति अध्यक्ष & विधायक प्रतिनिधि व्यापारी प्रकोष्ट) को पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया विधायक डोंडीलोहारा नें अजय छाजेड़ को अपना विधायक प्रतिनिधि (स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय ) में नियुक्त किया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ नगर के कांग्रेस नेता अजय छाजेड ( पूर्व शाला प्रबंधक समिति अध्यक्ष & विधायक प्रतिनिधि व्यापारी प्रकोष्ट) को पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया विधायक डोंडीलोहारा नें अजय छाजेड़ को अपना विधायक प्रतिनिधि (स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय ) में नियुक्त किया गया है।उनकी इस नियुक्ति पर राजेश मेश्राम, प्रेम प्रदानियां ,आशा कोर्राम, अंजली राजपूत PTA मेम्बर ने बधाई प्रदान की है।