छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
शासकीय नेमीचंद जैन महाविधालय में ध्वजारोहण के पश्चात एनएसएस की छात्राओं को बी व सी सर्टिफिकेट का वितरण जनभागीदारी अध्यक्ष बॉबी छतवाल ने प्रदान किया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ शासकीय नेमीचंद जैन महाविधालय राजहरा में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार के द्वारा किया गया ध्वजारोहण के पश्चात एनएसएस की छात्राओं को बी व सी सर्टिफिकेट का वितरण जनभागीदारी अध्यक्ष बॉबी छतवाल ,महिला मोर्चा उपाध्यक्ष शीतल नायक,मंडल अध्यक्ष राकेश दिवेदी एवम मंडल उपाध्यक्ष सुजीत झा के करकमलों से किया गया तत्पश्चात एनएसएस की छात्राओं द्वारा नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष बॉबी छतवाल का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।