छत्तीसगढ़डौण्डीलोहाराविविध ख़बरें

आक्रोश रैली निकालकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल भाइयों ने फूंका इस्लामिक जिहादियों का पुतला

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

डौंडी / बांग्लादेश में हिंदू धर्म के अनुयायियों के साथ हो रहे खुलेआम अत्याचार,दुष्कर्म,तोड़फोड़ के विरोध में बालोद जिला के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी में जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में पहली बार हिंदू समाज द्वारा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले आक्रोश व मशाल रैली निकालकर इस्लामिक,जिहादियों का पुतला दहन किया गया। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम स्थानीय तहसीलदार हिंसा राम नायक को ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूरा देश अपील कर रहा है कि बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार पर तत्काल रोक लगाने ठोस कदम उठाए जाय। बांग्लादेश के साथ सभी तरह के व्यापारिक गतिविधियों व आर्थिक सहयोग पर प्रतिबंध लगाया जाय। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल यूरोपीय यूनियन और मानवाधिकार संगठनों में मुद्दे उठाकर बांग्लादेश पर दबाव बनाया जावे। एक ठोस रणनीति बना बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में बसे हिंदुओं और सनातनियों की स्तिथि पर नजर रखी जाय व विकट परिस्थितियों में उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जाए। बांग्लादेशी हिंदुओं और सनातनियों को भारत देश में शरण दी जाय। रोहिज्ञाओं और अवैध रूप से देश में घुसपैठ करने वालो पर कड़ी कारवाई की जाय।धर्मांतरण एवम मतांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाय। समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाए। इससे पूर्व आक्रोश रैली सर्वप्रथम जलते मशाल लेकर गांधी चौक से आतंकवाद मुर्दाबाद,बांग्लादेश में हिंदू समाज पर अत्याचार बंद करो,भारत सरकार हस्तक्षेप करो,हिंदू समाज एक हो, हिंदू समाज जागेगा,इस्लामिक जिहादी भागेगा,जैसे विभिन्न नारों के साथ बाजार मार्ग होते हुए दुर्गा चौक मुख्य मार्ग पहुंची। जहां हिंदू एकता मिशाल कायम करते हुए आवाज बुलंद की गई। पुतला दहन कार्यक्रम में आदिवासी जिला समाज प्रमुख देवेंद्र माहला ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू धर्म के अनुयायियों के साथ खुलेआम अत्याचार कत्लेआम हो रहा है। जिससे भारत देश के हिंदू काफी चिंतित हैं। वहां हिंदू धर्म की रक्षा नही होती है तो आज हिंदू समाज आदिवासी ब्लाक में विरोध प्रदर्शन कर रहे है, जरूरत पड़ी तो आगे दिल्ली और बांग्लादेश जाकर रोड की लड़ाई लड़ेंगे।नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी ने कहा कि हिंदू समाज के साथ शोषण अत्याचार बलात्कार हो रहा है। भारत सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर सयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलना चाहिए और हिंदू समाज की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि आज बनवासी भूमि से हिंदू समाज की इस्लामिक जिहादियों को खुली ललकार है। यह ललकार बांग्लादेश के साथ भारत के प्रधानमंत्री राष्टपति तक पहुंचना चाहिए कि वर्तमान घटनाक्रम दूसरा है।राजनीतिक घटनाक्रम मामले में हिंदू समाज के ऊपर पूरा घटनाक्रम मामले को लेकर अत्याचार के रूप में किया जा रहा है वो इस्लामिक है। बांग्लादेश में उनको खुलेआम मारा जा रहा है।कन्हैयालाल की हत्या की गई बहनों का अस्मत लुटा गया। ऐसे इस्लामिक,जिहादियों,विधर्मियोका हिंदू समाज कड़ी निंदा करते है। उन्होंने सर्व हिंदू समाज से आह्वान किया कि जाति पाती पंत को भुलाकर हिंदू मन,हिंदू तन,रखकर एकता बनाकर रखे और हिंदू धर्म को मजबूती प्रदान करें। युवा ह्रदय सम्राट धर्म रक्षक समाजसेवी संजय बैस ने कहा कि भारत देश में हिमालय पर्वत से लेकर हिंद सागर तक। भारत देश या विश्व के किसी भी देश पर यदि हिंदू समाज के साथ अत्याचार होगा तो भारत का हिंदू समाज सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा और विश्व हिंदू परिषद जिहादी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देगा। जिसके बाद इस्लामिक जिहादी ताकतों का प्रतिकात्मक रूप का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम की अगुवाई डौंडी विहिप सोमेश साहू और बजरंग दल प्रमुख निखिल अग्रवाल ने की। पूरे कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,ओम गोलछा,कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन,सोमेश साहू,प्रेम शुक्ला,शिवम सोनी, अजय चौहान, शुभ सिंह कोरेटी, दिनेश अग्रवाल, हिंसा राम साहू, तेज राम साहू, गोरे लाल सोनी, प्रकाश साहू
निलेश वैष्णव,निलेश दुबे, रामनारायण धनकर,पूनम कोठारी,रूपेश जैन,निलेश जायसवाल,लालचंद जैन,हेमंत तन्ना,दद्दू जायसवाल,दीपक जायसवाल राधिका भारद्वाज,रजनी जायसवाल सहित सैकड़ों हिंदू भाई उपस्थित थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form