न्यू कृष्णा पब्लिक स्कूल बालोद में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद जिले में संचालित न्यू कृष्णा पब्लिक स्कूल के द्वारा शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण और राधा के रूप में रंग-बिरंगे ड्रेस पहनकर जन्माष्टमी मनाई गई । बच्चों के द्वारा विभिन्न धार्मिक गीतों में डांस की प्रस्तुति भी हुई । स्कूल की प्राचार्य मनीषा यादव के द्वारा भगवान श्री कृष्णा की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर उन्हें मक्खन और मिठाई का भोग भी लगाया गया तथा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र के अतिरिक्त धार्मिक मान्यताओं और भारतीय संस्कृति से अवगत कराते हुए जन्माष्टमी मनाने का उद्देश्य भी बताया गया । इस कार्यक्रम में शिक्षक हिना पटेल , खुशबू सोनबोईर, पूजा वर्मा , जंत्री देवांगन , बबीता पटेल , कल्पना यादव , सरिता साहू , गोपाल यादव , कोमिन पटेल, दीपमाला दास , निशा यादव , पूर्वी यादव, विनीता साहू , सुलोचना वाल्मीकि , डेलिस कुमार साहू एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।