माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर होंगे कई आयोजन
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ दल्ली डोंडी मुख्य मार्ग पर स्थित माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में चैत्र नवरात्रि 2024 को राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना की गई थी माँ झरन मैय्या मंदिर समिति के द्वारा धूमधाम कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है उसी अवसर पर संध्या 4 बजे से सार्वजनिक सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया है जिसमें कोई भी श्रद्धालु यजमान बनकर इस कथा में शामिल हो सकता है कथा के पश्चात रात्रि 7.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक भजन युक्त रामायण पाठ का आयोजन होगा उसके पश्चात जन्माष्टमी की कथा रात्रि 12 बजे तक होगी रात्रि 12 बजकर 1 मिनट पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव ,आरती, भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा उक्त जानकारी मंदिर के पुजारी पंडित अवध तिवारी के द्वारा दी गई तथा उन्होंने समस्त नगरवासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है।