तहसील साहू संघ माँ कर्मा मंदिर गांधी चौक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया,
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ तहसील साहू संघ माँ कर्मा मंदिर गांधी चौक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, भगवान् श्री कृष्ण की आरती पूजा किया गया,मां कर्मा महिला समिति के द्वारा श्री रामायण पाठ किया गया, महिला वर्ग एवं पुरुष वर्रग के द्वारा मटका फोड़ का खेल खेला गया, महिला वर्ग में संगीता साहू प्रथम रही,पुरूष में चेतन साहू प्रथम रहा, दही लूट का कार्य क्रम हुआ,युवराज साहूअध्यक्ष तहसील साहू संघ ने भगवान् श्रीकृष्ण ने हमेशा धर्म का साथ दिया है, उनके बताये हुए मार्ग में हम सबको चलना है,हम सबको धर्म के रक्षा के लिए काम करना है, दामिनी साहू ने सभी महिलाओं से अपील की दिनांक 15.09.2024 को स्थानीय साहू सदन में तीज मिलन कार्यक्रम में आना है,संचालन रेखूराम साहू ने किया ,आभार पुरुषोत्तम साहू ने किया,आयोजन में मोहन लाल साहू संरक्षक, लैलन कुमार साहू सलाहकार, पूर्व अध्यक्ष तोरण साहू,रूप लाल साहू, गोविन्द साहू, संत राम साहू,राधा साहू,दौपती साहू ,किशन साहू, अजीत साहू, पूर्णिमा साहू, पीयूष साहू,शीतल साहू,रेखा साहू,,गायत्री साहू,चम्पा साहू,पुरुषोत्तम साहू, ,सत्या साहू, विमला साहू,अनुसुइया साहू, राधिका रामसिंह शिवबती साहू ,रिनेश्वरीसाहू, खेमीन साहू, लिलेश्वरी साहू, लोचन, गजेंद्र साहू,नवीन साहू, अनिता,ललिता सहित समाज के लोग उपस्थित थे