राजहरा व्यापारी संघ के तत्वाधान में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दल्लीराजहरा बंद रहा व्यापारियों एवं नागरिकों ने निकाली विशाल बाइक रैली
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा (28 अगस्त 2024 )। लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में राजहरा व्यापारी संघ के तत्वावधान में आज पूर्वान्ह 11 बजे गुप्ता चौक से लौह अयस्क खनन क्षेत्र राजहरा नगरवासियों व खनन प्रभावित क्षेत्र 16 कि.मी. की परिधि वाले नागरिकों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर दल्लीराजहरा बंद के साथ नगर में ऐतिहासिक व विशाल बाइक रैली निकाली।
रैली में बड़ी संख्या में लोग स्वस्फूर्त शामिल हुए। लोगों ने 8 सूत्रीय मांगों के लिए तिरंगा ध्वज लिए गगन भेदी नारे लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। बाइक रैली के समापन पश्चात गुप्ता चौक के समीप मंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न समाजों,
नगर श्रमिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के प्रमुखों ने अपने अपने विचार रखे।
आठ सूत्रीय मांगों में नगर में सर्वसुविधायुक्त 100 बिस्तर सरकारी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाए। दल्लीराजहरा परिवहन संघ को स्थानीय माइंस एवं आगामी पैलेट प्लांट से ट्रक द्वारा आयरन ओर परिवहन का कार्य दिया जाए। केंद्रीय विद्यालय को अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए व दल्लीराजहरा नगर को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाए, लघु उद्योग हेतु 20 एकड़ जमीन आबंटित की जाए, रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरलीकृत किया जाए, बाईपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, खनन प्रभावित क्षेत्र में आने वाले नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों को प्रत्येक वर्ष डीएमएफ एवं सीएसआर निधि से नगर पालिका को 5 करोड़, नगर पंचायत को 3 करोड़ एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत को 50 लाख की राशि सुनिश्चित किया जाए एवं डीएमफण्ड व सीएसआर मद से नगर व अंचल के सड़क, स्वास्थ्य, सफाई, विद्युत, रोजगार, शिक्षा, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए।
आमसभा को युवा नेताम, विशाल मोटवानी, शीबू नायर, हेमंत कांडे, अशोक लोहिया, रामदास मानिकपुरी, डॉ. शैबाल जाना, तोरण लाल साहू, संजय बैस, रमेश मित्तल, मो.आरिफ, विवेक मसीह, जनकलाल ठाकुर, ज्ञानेंद्र सिंह, अनिल यादव, कृष्णा सिंह, गोविंद वाधवानी ने संबोधित किया।
राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि आंदोलन के आगामी चरण में दूसरे दिन 28/8/2024 को रात्रि 7 बजे से 7.30 बजे तक सभी घर दुकानों की बिजली बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा वही 29/8/2024 को नगर में मशाल जुलूस निकाला जायेगा उसके आगे के आंदोलन के लिए बैठक कर निर्णय लिया जायेगा।