रेलवे में तीज मिलन कार्यक्रम 31अगस्त को, सैकड़ों महिलाए होगी शामिल- टी ज्योति
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड 26 रेलवे इंस्टिट्यूट दल्लीराजहरा में 31 अगस्त शनिवार को टी ज्योति पार्षद की अध्यक्षता में रेलवे परिवार की महिलाओं द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफल आयोजन का रुप रेखा तैयार किया जा रहा है। तीज मिलन कार्यक्रम में दल्लीराजहरा की रेलवे परिवार की समस्त महिलाए शामिल होती है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में एकजुटता दिखाना है। रेलवे कॉलोनी दल्लीराजहरा की सभी विभाग की रेल परिवार की महिलाए हर वर्ष तीज मिलन का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाते आ रहे है। इस कार्यक्रम में केवल रेलवे परिवार की महिलाएं ही शामिल हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है । तीज मिलन कार्यक्रम में सभी महिलाओ को समान दर्जा देते हुए समस्त महिलाएं विशेष रुप से अतिथि होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से किरण गोटे, निधी सोनी, दीप्ति कोष्टा,नुनिता ध्रुव, ऊषा कुमारी,खुशबू साहू, तारिणी गवरना, प्रतीभा दुबे, निकिता वर्मा व समस्त महिलाओ का विशेष योगदान मिल रहा है।इस कार्यक्रम के पूर्व में सावन महीने में वार्ड 26 में सावन उत्सव का कार्यक्रम भव्य रुप से मनाया गया था जिसमे वार्ड की सभी वर्ग की 200 महिलाए सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए थे।