छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

सरस्वती शिशु मंदिर डौंडी के द्वारा सनातन संस्कृति का महापर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/डोंडी/ सरस्वती शिशु मंदिर डौंडी के द्वारा सनातन संस्कृति का महापर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिशु मंदिर के बच्चों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के रूप में बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था जिसके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत के माध्यम से डांस कराया गया इसके पश्चात दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से संपादित किया गया ! जिससे हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को एवं आने वाली पीढ़ी को हमारे सनातनी संस्कृति के बारे में जानने एवं समझने में आसान हो सके ! यूं तो आज भी कंस की तरह राक्षसी विधर्मियों की कमी नहीं है आज हिंदू समाज को बांटने की तरह-तरह की साजिश चल रही है और हमारे कुछ हिंदू भाई विधर्मियों के चंगुल में फंस चले जा रहे हैं चाहे धर्मांतरण हो चाहे, आदिवासी हरिजन पिछड़ा वर्ग को बांटने की साजिश हो चाहे धर्म के नाम पर हो , चाहे जाति के नाम पर हो इस सब में भी धर्मियों से हिंदू समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है हमारे धर्म और संस्कृति को यथावत स्थापित करने की जरूरत है जिसके लिए हम सब एक रहे यह सनातन संस्कृति का हिंदू संस्कृति का संदेश है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देव माइनिंग कंपनी रायपुर से सुधीर भाटिया जी ,सरस्वती शिक्षा समिति डौंडी के संरक्षक आदरणीय श्री प्रेम शुक्ला जी एवं कोषाध्यक्ष श्री अंकित तिवारी जी का कुशल मार्गदर्शन रहा एवं बच्चों को तैयार करने में शिशु मंदिर के दीदी जी अंकिता लेडिया एवं अनुराधा सोनी ,सहायिका मोहनी निषाद लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हमारे शिशु मंदिर के सम्म्नीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम लाल सोनवानी जी ,सदस्य श्री राम नारायण जी धनकर श्री श्याम लाल जी सोनी श्री शिवराम रणघाटी की उपाध्यक्ष श्री जीवनलाल जी धनकर एवं समिति के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा !

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form