छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा इस वर्ष शासकीय प्राथमिक शाला धोबेदंड के साथ इस वर्ष 100 से उपर प्राथमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा समाज मे सेवा का एक दूसरा नाम हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति है l जहां दल्ली राजहरा के 11 सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और जन सेवा के लिए संस्था बनाई गई है l इस संस्था के माध्यम से इन् लोगों ने समाज में विभिन्न रूपों में मदद करते हैं l जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जूता मोजा काफी पेन दिए गए l
सरकार की ओर से इन बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म तो मिल जाता है लेकिन जूता मोजा नहीं मिल पाता l इसको पूरा करने के लिए अपनी ओर से सहयोग किए हैं l समिति के अध्यक्ष जीवन साहू ने बताया कि हमारा मकसद है कि बच्चे अच्छे मन से पढ़ाई करें l इसके लिए हम लोग खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को चुनते हैं l वह इसलिए कि इस स्कूल में निर्धन स्तर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं l इस साल हम लोगों ने तीन स्कूलों को चुना है जिसमें 100 से अधिक बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन सीस दिये हैं l इसी योजना के तहत आज अंतिम चरण में ग्राम धोबेदंड के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जूता मोजा कापी पेन दिया गया है l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ पूर्व अध्यक्ष दल्ली राजहरा एवं वर्तमान उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद तोरण लाल साहू एवं सर्व समाज समरसता समिति अध्यक्ष पवन गंगबेर जी थे l स्कूल में बच्चों को काफी पेन जूता मोजा देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया l मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू ने कहा कि आज सेवा समिति के कार्य को देखकर हमारा बचपन याद आ जाता है l जब हम बच्चे होते थे हमारी मां चावल के आटे में रात का बचा हुआ भात मिलाकर के एक मोटा रोटी बनाकर हमारे बस्तर में डाल देती थी और उसी को खाकर हम लोग पढ़ाई करते थे l पैरों में जुता तो क्या चप्पल भी नहीं होते थे l आज सेवा समिति ने आप लोगों के लिए जो सहयोग कर रहा है वह तारीफ के काबिल है आप लोग भी उनके द्वारा दी गई सहयोग को फालित करने खूब मेहनत करो ,पढ़ो लिखो अपने मां-बाप अपने गांव तथा अपने देश का नाम रोशन करो l

अतिथि पवन गंगबेर ने भी बच्चों से कहा कि आप लोग हमेशा गुरुजनों की बात मानना खूब पढ़ाई लिखाई करना अपने घरों में परिवार के बड़ों की सेवा करना सफाई में ध्यान देने के लिए रोज सुबह नहाना अपने घरों और स्कूलों को साफ सफाई रखने की सलाह दी l बच्चों ने कविता पाठ भी किया l समिति के अध्यक्ष जीवन साहू ने बच्चों से सामान्य ज्ञान की प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने बड़ी फुर्ती के साथ उसका जवाब भी दिया l
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक नंदू राम यादव ने बच्चों को शैक्षणिक सामान जूता मोजा कॉपी पेन आदि देने के लिए सेवा समिति को धन्यवाद दिया l इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला धोबेदंड शाला प्रबंधन समिति से प्रधान पाठक नंदू राम यादव सहायक शिक्षिका श्रीमती मीना रामटेके, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धोबेदंड प्रधानपाठिका श्रीमती चंदेल मैडम , सहायक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती रैंनि बाई , पालक श्री ढाल सिंह ठाकुर ,श्री संजय कुमार यादव श्री अजय कुमार दुगगा , उप सरपंच श्री नीलधारी यादव , रोजगार सहायक श्री अजय कुमार दुगगा श्री दयाराम मांडवी , श्रीमती फुलेश्वरी दुग्ग के अलावा हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से जीवन साहू ,भोज राम साहू, शिवप्रसाद साहू ,किशोर कुमार कराडे , ममता नेताम , बच्चितर सिंह संधू, मिलाप कुर्रे ,रोहित कुमार साहू, विकास गजभिए, उपस्थित थे l

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form