छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा ओपन एयर थिएटर ग्राउंड में 28/8/24 को श्री कृष्ण जन्म उत्सव समिति द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या मे नगर के युवाओं ने भाग लिया क्रेन में लटकी मटकी को फोड़ने वाले को 5001 रुपए का इनाम था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प्रतिनिधि एवम वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि पियूष सोनी उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशी राम निषाद जी उपस्थित थे मटकी फोड़ आरंभ अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र पर तिलक लगाकर आरती कर नारियल फोड़ के किया गया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने बेहतर आयोजन के लिए समिति के सदस्यो की बधाई दी एवम कहा कि आने वाले समय में भी इस तरीके का आयोजन नगर में होते रहना चाहिए जिससे नगर में धार्मिक कार्यों के प्रति लोगों की आस्था और बढ़ेगी मटकी फोड़ने वाले युवा का नाम भरत यादव है
कार्यक्रम प्रारंभ 6 बजे हुआ और समापन 9:30 को हुआ मटकी फोड़ के अंत तक लोगो का हुजूम लगा रहा

समिति के सदस्यो में भरत देवांगन ,चंदन ठाकुर ,दिनेश यादव ,अमन रामटेके ,अयान अहमद, कृषांत्त सलामे ,नीरज साहू ,राहुल कडपति ,हेमंत पटेल ,मुकेश पटेल ,गणेश पटेल राज साहू , मोंटी,आशीष तिवारी , जगजोत,मोहन नायक , रीसभ गौतम ,प्रदीप कामड़ी ,जीत साहू ,विकास एवम सेकडो की संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form