दल्ली राजहरा में नगर प्रशासक विभाग के अंतर्गत सुरक्षा गार्डों को हुआ दो माह का वेतन भुगतान। रंग लाया सीटू का प्रयास 5 सितंबर से होनी थी हडताल
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ सीटू के कार्यकारिणी अध्यक्ष कामरेड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आई ओ सी राजहरा में कार्यरत सुरक्षा गार्डों को अंततः आज दो माह का वेतन भुगतान ठेका कंपनी को करना ही पडा। हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन ( सीटू ) दल्ली राजहरा ने 31 अगस्त को प्रबंधन को हडताल नोटिस सौंपते हुए एलान कर दिया था कि 4 सितंबर तक वेतन भुगतान नहीं होने पर 5 सितंबर से अनिश्चित कालीन हडताल होगी। इसलिए आनन फानन मे आज ठेका कंपनी ने सुरक्षा गार्डों का दो माह के लंबित वेतन का भुगतान कर दिया।
उल्लेखनीय है कि आईओ सी राजहरा में फर्स्ट चॉइस फैसेलिटीज ठेका कंपनी के माध्यम से 40 सुरक्षा गार्ड कार्यरत है l जिन्हें जून माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया था । वेतन भुगतान के लिए सीटू यूनियन द्वारा समय-समय पर प्रबंधन व ठेकेदार से कई बार आग्रह किया गया लेकिन इसे गंभीरता से न लेते हुए वेतन भुगतान के लिए प्रबंधन ने भी कोई गंभीर प्रयास नहीं किया,और ठेकेदार पर भी कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई ।
जिससे क्षुब्ध और आक्रोशित सुरक्षा गार्डों ने सीटू के नेतृत्व में 31 अगस्त को उप महाप्रबंधक नगर प्रशासन को एक हड़ताल नोटिस सौंप दी । जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि 4 सितंबर के पूर्व वेतन भुगतान नहीं होने पर 5 सितंबर से सभी सुरक्षा गार्ड अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे l हड़ताल के नोटिस के बाद प्रबंधन और ठेकेदार दोनों ने वेतन भुगतान के प्रयास तेज किया, और अंततः आज 3 सितंबर को ही सुरक्षा कर्मियों को वेतन भुगतान कर दिया गया । जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है तथा सभी सुरक्षा गार्ड्स ने प्रबंधन व सीटू यूनियन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। लेकिन बात यहीं समाप्त नहीं हुई है। क्योंकि हड़ताल नोटिस उप मुख्यश्रमायुक्त रायपुर को भी प्रेषित की गई थी l इसलिए श्रमायुक्त ने हड़ताल नोटिस को सीज़ करते हुए सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है l जिस पर कल 4 सितंबर को सुनवाई रायपुर केंद्रीय श्रम कार्यालय में होगी । जिसमें यूनियन प्रबंधन और ठेकेदार सभी पक्ष उपस्थित होंगे तथा वेतन भुगतान में हुई देरी पर श्रमायुक्त द्वारा निर्णय दिया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान हो सके।