छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

राजहरा व्यापारी संघ व अन्य संगठनों की बीएसपी प्रशासन से संबंधित मांगो को हल करने के लिए आज बीएसपी गेस्ट हाउस में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक लेंगे बैठक

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ राजहरा व्यापारी संघ के द्वारा BSP प्रशासन से 8 सूत्रीय मांगों जिसमें प्रमुख पुराना बाजार की सड़कों सहित सम्पूर्ण टाउन शिप की सड़कों का निर्माण, राजहरा परिवहन संघ को इस्थानीय माइंस में 20% परिवहन देने, पूरे 27 वार्डो में फ़िल्टर पानी, स्ट्रीट लाइट, डेम का सौंदर्य करण को हल करने के लिए पिछले कई सालों से लगातार मांग करता आ रहा है लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई उचित पहल नहीं होने के कारण राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में अनेक समाज व संगठन एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हुए ओर 27 अगस्त 2024 को विशाल बाइक रैली व आमसभा की गई दूसरे दिन 28 अगस्त को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व घरों की लाइट आधे घंटे तक बन्द कर विरोध दर्ज कराया गया था लेकिन माननीय सांसद श्री भोजराज नाग जी व जिलाध्यक्ष श्री पवन साहू के द्वारा सार्थक पहल व बैठक के बाद मिले आश्वासन के पश्चात आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

राजहरा व्यापारी संघ की मांगो पर 27 अगस्त 2024 को बालोद जिले के अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक ली थी जिसमें राजहरा व्यापारी संघ की ओर से शंकर कुकरेजा, रमेश मित्तल, अशोक लोहिया, विशाल मोटवानी, अजय अग्रवाल, सतीश काम्बले,श्री आर के सोनकर एसडीएम राजहरा, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा, नगर निरीक्षक राजहरा मौजूद थे जिसमें सभी मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें शासन के साथ साथ बीएसपी प्रशासन से संबंधित मांगे थी बैठक के पश्चात वहां उपस्थित पूरी टीम ने BSP अस्पताल व वर्तमान में शासन के द्वारा संचालित 50 बिस्तर अस्पताल का अवलोकन किया गया था। इन्हीं मांगो के परिपेक्ष्य में आज 5 सितम्बर को माननीय अपर कलेक्टर के द्वारा बीएसपी प्रशासन से संबंधित मांगो पर दूसरी बैठक स्थानीय बीएसपी गेस्ट हाउस में लिया जाना है इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ बीएसपी के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अपर कलेक्टर कार्यालय का पत्र

कार्यालय अपर कलेक्टर बालोद, जिला बालोद छ०ग० का पत्र कमांक/6309 /प्र./अपर कले./2024 मुख्य महाप्रबंधक, (खदान-लौह अयस्क समूह) दल्ली राजहरा जिला-बालोद, छ०म० दिनांक 05.09.2024 को बैठक आयोजित करने के संबध में उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि बीएसपी प्रबंधन दल्ली राजहरा से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिनांक 05.09.2024 को दोपहर 3.00 बजे से आवश्यक बैठक का आयोजन बी.एस.पी. गेस्ट हाउस दल्ली राजहरा में रखा गया है। जिसमें सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करे।

संलग्नः- बैठक का एजेण्डा।

प्रतिलिपिः-

1. पुलिस अधीक्षक, महोदय जिला बालोद छ०म० की ओर सादर सूवनार्थ सम्प्रेषित

2. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डी, जिला बालोद छ००० को सूबनार्थ।

3. श्री गोविंद वाधवानी, अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ दल्लीराजहरा को सूचनार्थ।

4. श्री रमेश कुमार बघेल, निवासी ग्राम कुमुडकट्टा, तहसील डौण्डी जिला बालोद छ०ग० को सूचनार्थ।

5. श्री बसंत रावटे, सचिव जनमुक्ति मार्चा दल्लीराजहरा को सूचनार्थ।

6,श्री कृष्णा सिंह, अध्यक्ष वेट० एशोसियेशन दल्लीराजहरा का सूचनार्थ।

7. सरपंच ग्राम पंचायत साल्हे, जनपद पंचायत डौण्डी को सूचनार्थ।

8. श्रीमती परनिया बाई, श्रीमती जयबती कुंजाम एवं श्री रूपलाल यादव, निवासी को सूचनार्थ।

9,  सर्व संबंधित गणमान्य नागरिकगण डौण्डी / दल्लीराजहरा  ग्राम कुमुडकट्टा, तहसील डौण्डी जिला बालोद छ०म० को सूचनार्थ।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form