लोकसभा चुनाव में दल्लीराजहरा के वार्ड नं 10 बूथ क्रमांक 212 में सबसे ज्यादा मतों से जीत दिलाने वाले बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा को 25 हजार नगद इनाम के साथ साथ इस वार्ड के लिए भोजराज नाग सांसद ने 5 लाख सांसद निधि देने घोषणा की गई
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद/ दिनांक 04 सितम्बर 2024 को भाजपा जिला कार्यालय बालोद मे सदस्यता अभियान बैठक मे लोकसभा चुनाव दल्लीराजहरा के सभी बुथो मे से जो वार्ड मे सबसे अधिक वोट प्रतिशत से भाजपा को जीत दिलाने के लिए बुथ क्रमांक 212 (ख) वार्ड नम्बर 10 दल्ली राजहरा के बुथ अध्यक्ष राहुल शर्मा को माननीय सांसद एंव जिला अध्यक्ष के हाथो 25000/- का नगद इनाम दिया गया और मननीय सासंद जी के द्वारा इस बुथ के विकास हेतु 5 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा किये।
वार्ड नं 10 के पार्षद व उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि में बहुत बहुत धन्यवाद देता हु वार्ड नम्बर 10 बुथ क्रमांक 212 (ख) की जनता मतदाता को जो बुथ मे सबसे अधिक वोट देकर राजहरा मंडल को गौरव दिलाकर इनाम के हकदार बनाये व भाजपा सांसद को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये और भाजपा संगठन के हमारे दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, दोनों महामंत्री, शक्ति केंद्र के प्रभारी राजकुमार कुकरेजा, संयोजक रमेश मित्तल जी का जो इस चुनाव मे लीड दिलाने में हर सम्भव मदद किये और बहुत बहुत धन्यवाद देता हु हमारे जिला के मुखिया जिला अध्यक्ष श्री पवन साहु जी का जो संगठन के ओर से हमे इनाम के लायक बनाये नगद 25000/- का इनाम के साथ साथ मेरा बुथ सबसे मजबुत के नारा को सफल बनाने मे हम पर भरोसा किये और हमारे सासंद जी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हु जिन्होंने हमारे बुथ वार्ड नम्बर 10 के विकास हेतु सांसद निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा किये।
संतोष देवांगन ने आगे कहा कि प्रथम बार हमारे वार्ड नं 10 मे सांसद निधी का घोषणा हुआ भाजपा सदस्य होने के नाते व वार्ड पार्षद होने के नाते मै भाजपा संगठन के हमारे सभी वरिष्ठो को विश्वास दिलाता हु की इसी तरह सभी चुनाव मे जमीनी मेहनत करके जन सेवा करते हुए हम भाजपा को जीत दिलाते रहेंगे।