छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ दिनांक 5/9/2024 को श्री चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर के द्वारा बीएसपी गेस्ट हाउस में राजहरा व्यापारी संघ की 8 सूत्रीय मांगों के संबंध में दूसरी अहम बैठक रखी गई थी प्रथम बैठक 27 अगस्त को एसडीएम कार्यालय में हुई थी एवं इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया था आज की इस बैठक में एसडीएम राजहरा, बीएमओ, एजुकेशन विभाग,लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका, बीएसपी के अधिकारी,इंजीनियर,एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आज की इस बैठक में राजहरा व्यापारी संघ की हर मांगो में पॉइंट टू पॉइंट सार्थक चर्चा हुई

1- 100 बिस्तर अस्पताल के लिए वर्तमान में BSP अस्पताल में प्रारंभ करने की सहमति बनी जिसमें जिला प्रशासन BSP प्रशासन से इस अस्पताल को लीज पर लेकर यहां विशेषज्ञ डॉक्टरो व सर्व सुविधा से युक्त अस्पताल का संचालन किया जायेगा।
2- बायपास सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा 3 दिन में 17.6 किलोमीटर की लागत मय प्रस्ताव एसडीएम कार्यालय को बनाकर देंगे उसके बाद वह प्रस्ताव को जिला प्रशासन के पास से होते हुए मंत्रालय जायेगा जहाँ से जल्द ही स्वीकृति होकर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जावेगी।
3- राजहरा व्यापारी संघ ने स्थानिय परिवहन संघ को एनएमडीसी की तरह बीएसपी को अपने नवनिर्मित पैलेट प्लांट से 20% कार्य देने की पुरजोर मांग की ताकी बेरोजगार ट्रक मालिको का जीवन यापन हो, इसमें यह सहमति बनी की जिला प्रशासन व ई डी माइंस पत्र लिखकर केंद्रीय इस्पात मंत्रालय को भेजेंगे वहीं सांसद महोदय संबंधित केंद्रीय मंत्री व विभाग से चर्चा कर कार्य दिलाने की पहल करेंगे
4 उद्योग के लिए 20 एकड़ जमीन ग्राम बिठाल में भूमि चयन हो चुका है अन्य सरकारी प्रक्रिया जिसमें दावा आपत्ति व अन्य चीजों को कम्प्लीट कर यह फ़ाइल 5 अक्टूबर तक पूरी होकर राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु भेज दिया जायेगा वही उपस्थित बिठाल की सरपंच को बुलाकर उनकी राय ली गई तो उन्होंने इस उद्योग के लिए अपनी सहमति प्रदान की व किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं की जावेगी का आश्वासन दिया गया।
5 केंद्रीय विद्यालय के लिए आने वाले सोम से बुधवार के बीच केंद्रीय विद्यालय को नया प्रस्ताव जिलाधीश महोदय को भेज दिया जायेगा वही अपर कलेक्टर ने kv टीम से चर्चा हुई कि जानकारी प्रदान की।
6 रजिस्ट्री सरलीकरण पर एसडीएम सर् ने कहा कि मेरे द्वारा 30-35 दिनों के अंदर पूरी प्रक्रिया कर जिलाधीश को भेज दिया जायेगा वही जो रजिस्ट्री होनी है वह अब समय सीमा में जिला कार्यालय से होगी अन्यथा प्रस्ताव खारिज कर दिया जायेगा ताकि आवेदक आगे कमिश्नर को अपील कर सके अब पूर्व की तरह फाइल 1-2 साल तक अटकी नही रहेगी।
7 खनिज न्यास निधि की 50% राशि दल्लीराजहरा व प्रभावित गांवों में खर्च करने के लिए व नगरपालिका को 5 करोड़, नगर पंचायत को 3 करोड़ ,ग्राम पंचायत को 50 लाख पर कलेक्टर महोदय ने अपनी सहमति प्रदान की है।
8 बीएसपी द्वारा पूरे 27 वार्डो में फ़िल्टर युक्त पानी देने के लिए आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक ने अपने कर्मचारियों को सर्वे करने निर्देशित किया गया है जल्द ही हर वार्डो में फ़िल्टर युक्त पानी के लिए आम नागरिकों को भटकना नही पड़ेगा।
9 बीएसपी के द्वारा टाउन शिप की 12 km रोड़ डामरीकरण का प्रस्ताव भिलाई भेज दिया है स्वीकृति के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया,वही उन्होंने बताया कि कलेक्टर महोदय के पुराना बाजार दौरे के बाद पुराना बाजार वीरनारायण सिंह चौक से शहीद चौक तक डामरीकरण रोड़ का टेंडर हो चुका है जिसकी जानकारी आप लोगों पूर्व में ही प्रदान की गई है उस सड़क का कार्य बारिश के बाद प्रारंभ हो जायेगा।
आज की इस बैठक में जिला प्रशासन की पूरी टीम व बीएसपी प्रशासन की पूरी टीम में से प्रमुख श्री चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर, श्री आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक, श्री आर के सोनकर एसडीएम,श्री दीपक चंद्राकर तहसीलदार, श्री विजय ठाकुर बीएमओ,सुनील तिर्की नगर निरीक्षक, श्री भारद्वाज जी बी ओ एजुकेशन विभाग, श्री अजय नाथ जी लोक निर्माण विभाग,श्री भंडारकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अन्य सहायक अधिकारी, कर्मचारी, एवं राजहरा व्यापारी संघ से गोविंद वाधवानी अध्यक्ष, अशोक लोहिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश मित्तल कोर कमेटी मेम्बर, कृष्णा सिंह कोर कमेटी मेम्बर,अजय अग्रवाल कोर कमेटी मेम्बर, संजय बैस जनपद सदस्य, विजय भान पार्षद, संदीप गोगड़ महामंत्री, महावीर चोपड़ा कोषाध्यक्ष शामिल थे

आज की इस सार्थक बैठक में लिए गये निर्णय निश्चित ही आगामी समय मे राजहरा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसके लिए गोविंद वाधवानी राजहरा व्यापारी संघ ने इसका श्रेय श्री भोजराज नाग सांसद,श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल कलेक्टर बालोद, श्री पवन साहू, जिलाध्यक्ष भाजपा बालोद को दिया जिनके सार्थक पहल पर आज की बैठक सम्पन्न हुई वही उन्होंने इस बैठक में उपस्थित समस्त जिला प्रशासन व बीएसपी प्रशासन,नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form