नवभारत news 24/रमेश मित्तल/दल्लीराजहरा।अवैध रूप से जुआ, सट्टा, शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अब सुनील कुमार नायक एवं उप पुलिस अपेक्ष (मुख्यालय) नवनीत कौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय थाना बालोद के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।जिसके तारतम्य में दिनांक 02.09.2023 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन / देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि बालोद शहर के सिंधी कालोनी, पाण्डेपारा एवं रेल्वे कालोनी के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़े गये जो अपना अपना नाम अविनाश उर्फ छोटू महराज पिता स्व. श्री रामानुज शर्मा उम्र 35 साल साकिन पाण्डेपारा वार्ड क्र 06 बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 2010 रू बरामद कर अप.क्रे 406 / 23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत कायम किया गया है। जितेन्द्र वाधवानी उर्फ विक्की पिता स्व. श्री दिलीप वाघवानी उम्र 37 साल साकिन मरारपारा वार्ड क OB बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन नगदी रकम 2050 रू.बरामद कर अप. क 407/ 23 धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत कायम किया गया है। रवि वाद्यवानी पिता स्व. श्री दिलीप वाद्यवानी उम्र 33 साल साकिन मरारपारा वार्ड क्र 08 बालोद थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी 01 नग नीला स्याही पेन नगदी रकम 2150 रू. बरामद कर अप क 408/23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिनेय अधि.की धारा 2022 के तहत कायम किया गया है।
आबकारी एक्ट के तहत इन पर की गई कार्यवाही
रमेश ढीमर पिता स्व. श्री विशाल ढीमर उम्र 63 साल साकिन वार्ड के 09 कुर्मीपारा बालोद थाना व जिला बालोद के कब्जे से 19 नग देशी प्लने शराब कुल 3.420 ब्लक लीटर कीमती 1520 रू., बिक्री रकम 320 रू. को कब्जा पुलिस लेकर अपराध क्रमांक 404 / 2023 धारा 34 ( 1 ) क ख आबकारी एक्ट कायम किया गया।,देवनारायण यादव पिता रिखीराम यादव उम्र 53 साल ग्राम जगतरा थाना व जिला बालोद के कब्जे से 17 नग देशी प्लने शराब कुल 3.060 ब्लक लीटर कीमती 1360 रु., बिक्री रकम 420 रू को कब्जा पुलिस लेकर अपराध क्रमांक 405 / 2023 धारा 34 (1) क, ख आबकारी एक्ट कायम किया गया।, गिरवर दास रात्रे पिता पवन कुमार रात्रे उम्र 29 साल साकिन आमापारा बालोद थाना व जिला बालोद के कब्जे से 20 नग देशी प्लने शराब कुल 3.600 ब्लक लीटर कीमती 1600 रू., बिक्री रकम 160 रू को कब्जा पुलिस लेकर अपराध क्रमांक 409 / 2023 धारा 34 ( 1 ) क, ख आबकारी एक्ट कायम किया गया।