छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ ज्ञात हो भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा प्रदेश एवं जिला संगठन के आह्वान पर एवं दल्ली राजहरा भाजपा मंडल के निर्देशानुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा दल्ली राजहरा के नगर अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दल्ली राजहरा नगर के शहीद ब्लड बैंक में भाजपा के सदस्यों ने रक्तदान कर मानवसेवा का कार्य किया । इस शिविर में राजहरा व्यपारी संघ अध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुज्जर, भाजयुमो मंत्री राहुल राज, देवानन्द के द्वारा रक्तदान किया गया। नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा दल्ली राजहरा शहर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न इलाजों हेतु नगर के अस्पताल में आते हैं कई बार मरीजों के शरीर में खून की कमी होने के कारण उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए ब्लड बैंक से रक्त की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में रक्तदान कर इसकी आपूर्ति की जानी चाहिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान के बहुत से फायदे हैं रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। नियमित रूप से रक्तदान करने के अनेक फायदे है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने बताया कि वो अब तक 15 बार रक्तदान कर चुके है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे राष्ट्रहित के कार्य एवं सेवाभाव से प्रेरित होकर आज हर कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा में बढ़ चढ़ हिस्सा लेकर हर क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहा है। इस दौरान सेवा पखवाड़ा संयोजक महेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री मदन मैयती पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल युवा मोर्चा महामंत्री एम एस श्रीजीत उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता अल्पसंख्यक जिला महामंत्री दमन दीप सिंह युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष प्रणव साहू पूर्व एल्डरमैन सुरेंद्र बेहरा, सुमित जैन अनाज किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश छाजेड़ महामंत्री सुरेश जयसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में शहीद ब्लड बैंक के स्टाफ के द्वारा भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form