भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत सांसद भोजराज नाग एवं भाजपा जिलाअध्यक्ष पवन साहू दल्ली राजहरा गांधी चौक के शक्ति केंद्र क्रमांक 6 में पहुंचकर सदस्यता अभियान में जुड़े राजहरा मंडल के पदाधिकारीयो को संबोधित किया l

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सदस्यता अभियान पूरे भर में देशभर में किया जा रहा है l इस सदस्यता अभियान के तहत सांसद माननीय भोजराज नाग और बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू दल्ली राजहरा के गांधी चौक के शक्ति केंद्र क्रमांक 6 में पहुंचकर सदस्यता अभियान में जुड़े राजहरा मंडल के पदाधिकारीयो को संबोधित किया l कार्यक्रम में नए भाजपा सदस्य भी उपस्थित थे l जिन्होंने सीधे साधे सरल स्वभाव के सांसद भोजराज नाग को अपने बीच पाकर गदगद हो उठे l संक्षिप्त कार्यक्रम में दल्ली राजहरा के विभिन्न पदाधिकारी जिला अध्यक्ष एवं सांसद महोदय ने संबोधन किया l सर्वप्रथम नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान को हम सब मिलकर एक त्यौहार के रूप में मनाए तथा कोशिश करें कि जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इस सदस्यता अभियान में जुड़ेंगे l हमें माननीय मोदी जी की विचारों को उन तक पहुंचाने के लिए एक कड़ी बनाने में आसान होगा l वहीं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो सदस्यता के लिए राजहरा मंडल को लक्ष्य दिया गया हैl हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि उस लक्ष्य से आगे जाकर हम समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी नए सदस्य बनाएंगे l जैसे कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है वैसे दल्ली राजहरा में एक इतिहास रचेंगे और सबसे ज्यादा सदस्य बनाएंगे l यह हमारा और कार्यकर्ताओं का विश्वास है l
जिला अध्यक्ष पवन साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम भाजपा के नेता आदरणीय सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूत करने इस देश को सशक्त बनाने के लिए सशक्त भाजपा बनाने के लिए इस जगह इकट्ठा हुए हैं l सबसे पहले 2014 में माननीय अमित शाह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उन्होंने तब मोबाइल में मिस कॉल के माध्यम से सदस्यता अभियान बनाया था और इस देश की ही नहीं विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक पार्टियों के रूप में पहचान दिलाया था l
आप और हम सभी की मेहनतों से हमे सबसे विश्व का सबसे बड़ा संगठन के सदस्य होने का सौभाग्य मिला है l कोरोना काल में 2019 में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई थी l लेकिन कोरोना काल का विषम समय था l इसलिए बहुत कम लोगों को सदस्य बना पाए थे l
2 सितंबर को इस देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश नड्डा जी ने नवीन सदस्यता करवा कर सदस्यता अभियान की शुरूआत किया l. 03 सितंबर को विष्णु देव साय को प्रदेश अध्यक्ष माननीय किरण देव जी ने सदस्यता बनाया lहमारे माननीय सांसद जी का सदस्यता अभियान की शुरुआत जिला कार्यालय बालोद से हुई है l सभी बूथ प्रभारी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सदस्यता अभियान से जोड़ें l जो हमें लक्ष्य दिया गया है उसे पूरा किए जाएं हमारा सशक्त भारत सशक्त भाजपा बनाने के लिए इसकी आवश्यकता है l
अभी भी किसी के दिमाग में है कि मैं पूर्व से ही भाजपा का कार्यकर्ता हूं l लेकिन यह सिस्टम समाप्त हो चुका गया है l सभी का सदस्यता 31 अगस्त को खत्म हो चुका है l 31 अगस्त के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी को भी नवीन सदस्यता बनाया गया है l हर घर से दो व्यक्ति को माताओ को ,बहनों को ,नौजवानों साथियों को भी सदस्य बनाएं l ताकि उनको लाभ मिल सके ,स्थानीय निकाय में सदस्य का अभियान में तेजी लाएं l
माननीय सांसद भोजराज नाग ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम शीतला माता की जय, भारतीय जनता पार्टी की जय जयकारे के साथ अपना उद्बोधन का शुरूआत किया l उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चालू है आने वाले समय स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाला है l जिस प्रकार से आदरणीय नरेंद्र मोदी जी इस भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने का काम कर रहे हैं l उसके लिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाएं l
देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाना है और हमारे मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के सरकार ने महतारी वंदन योजना लाया है, जहां माता और बहनों को हर माह ₹1000 की राशि दी जाती है l किसान भाइयों के लिए प्रति क्विंटल ₹3100 की धान खरीदी कर रहा है l तमाम योजनाओं को माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित करने के लिए लाई गई है l उससे निश्चित ही हमारा देश विश्व का सशक्त देश और विश्व गुरु बनेगा l हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का शु अवसर मिला है l पिछले बार हमने 14 करोड़ सदस्य बनाए थे जिसके कारण हमें दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का गौरव प्राप्त किया है l आज हमारे पास विकल्प है कि आज हम इससे भी ज्यादा सदस्य बनाकर लोगों को भाजपा से जोड़ उनके विचारों से जोड़ और भाजपा को सशक्त बनाने में मदद करें l
कार्यक्रम में समाप्ति के बाद सांसद महोदय ने स्थानीय घोड़ा मंदिर की जर्जर हालत का भी निरीक्षण किया तथा अतिशीघ्र उसे संबंध में कोई ठोस उपाय उठाने का भी आश्वासन घोड़ा मंदिर विकास समिति को दिया है l मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी द्वारा वार्ड क्रमांक 13 जाने वाले मार्ग पर रेलवे पटरी पर पुल की निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर की सांसद महोदय द्वारा यथाशीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया गया सदस्यता अभियान के दौरान दलित राजामंडला के कार्यकर्ता सुजाता सेन मंजु राजपूत लोकेंद्र कौमार्य रणजीत सिंह सुमन बघेल ने सांसद महोदय के रेफरल कोड से सदस्यता ग्रहण की
कार्यक्रम का संचालन राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने किया इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह (गुड्डू) मदन माइती, किरण सिंन्हा महेंद्र पिपरे बॉबी छतवाल महेश पांडे राजू कुकरेजा भूपेंद्र श्रीवास रमेश गुर्जर रमेश जैन विजय भान जयदीप गुप्ता स्वाधीन जैन तोरण लाल साहू नंदा पसीने उषा साहू लीलावती साहू रंभा कोसमा ललिता विश्वकर्मा सोनू ठगेल सुमित जैन मनोज दुबे विजय सिंन्हा राजेश कांबले सुरेंद्र बेहरा हिमांशु बाघ राहुल शर्मा नवीन साहू,विरेन साहू लोकेश साहू राजेश पीपरे,भुवनेश्वरी यादव रोहिणी तिवारी महेश्वरी साहू उत्तरा द्रुपद साहू लक्ष्मी साहू सुजाता सेन लोकेंद्र कुमारी रणजीत सिंह ठाकुर सुमन बघेल सतीश गुप्ता उपस्थित थे