अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

बालोद पुलिस को मिली अजय चश्मा की दुकान में हुई चोरी में बड़ी सफलता 01 प्रकरण में 02 शातिर चोर गिरफ्तार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

पूर्व में भी जा चुका है आरोपी आबकारी एंव गांजा के प्रकरण में जेल।
आरोपीगण की गिरफतारी हेतु लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गये।
आरोपीयों के कब्जे से चोरी गये नगदी रकम में कुल 13000 रू को किया बरामद।
—–000—–
बालोद/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ चोरी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को निर्देष प्राप्त हुआ।
जो दिनांक 21.09.2024 को प्रार्थी भूषण कुमार साहू पिता गंगाराम साहू निवासी मेढकी थाना व जिला बालोद अपने बालोद स्थित अजय चश्मा एण्ड जींश कलेक्शन के नाम से रेस्ट हाउस के सामने बालोद दुकान में रात्रि करीबन 08ः00 बजे बंद कर सामने शटर में ताला लगाकर अपने घर मेढ़की चला गया था कि दिनांक 22.09.2024 के सुबह 09ः00 बजे आकर दुकान को खोलने के लिए देखा तो दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था, शटर को उठाकर अंदर जाकर देखा तो सामान एवं कपड़ा बिखरा हुआ था तथा दो अलग अलग गल्ला में रखे कुल नगदी रकम 2,30,000 रू नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 21-22/09/2024 के दरम्यानी रात्रि चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 478/2024 धारा 331(4),305 बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारीयों का दिशा निर्देश प्राप्त होने से स्वंय थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के द्वारा थाना बालोद एवं सायबर सेल बालोद का संयुक्त टीम तैयार किया गया जिन्होने घटना स्थल अजय चश्मा दुकान के आसपास से लगे सभी सी.सी. कैमरा लगभग 150 सी.सी. कैमरा का घटना दिनांक से सूबह तक का आने जाने वाले के एक्टीविटी पर बारीकी से देखकर दो संदेही को देखने से सी.सी. कैमरा में दिखे गये संदेही की पहचान हेतु क्षेत्र में मुखबीर तैनात करने पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सी.सी कैमरा में दिखे गये दो संदेही मोहसिन खान एवं पुरूषोत्तम सारथी उर्फ लक्की निवासी जवाहरपारा बालोद का रहने वाला है को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अजय चश्मा दुकान एवं जींश कलेक्शन में घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार करने पर प्रकरण में पुछताछ किया गया जो दिनांक 22.09.2024 के रात्रि करीबन 03ः00 बजे प्रार्थी के दुकान का ताला को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान के दो गल्ला में रखे पुरा रकम व दुकान में रखे 02 नग डियो व 01 नग धड़ी को चोरी कर ले जाना बताये, एवं चोरी के बाद घर जाते समय कुत्ते दौड़ाने व भौंकने से कोई देख ना ले व पकड़े जाने की डर से भागते समय जेब के पैंट, शर्ट के अंदर में रखे कुछ रकम कही गिर जाना जिसे डर से दुबारा जाकर नही देखना बताये, तथा बचे रकम 15,000 रू को आपस में दोनो बराबर बराबर 7500-7500 रू बाटकर 2000 रू को खर्च करना बताये तथा बचे रकम 13000 रू, 02 नग डियो,01 नग हाथ घड़ी, को अपने घर में रखने से आरोपीगण के निशानदेही पर बरामद जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
अपराध की जानकारी
क्र अपराध क्रमांक व धारा आरोपी का पूरा नाम पता
01 अपराध क्रमांक 478/2024 धारा- 331(4),305 बी0एन0एस0 01.मोहसिन खान पिता स्व. मोह.रफीक खान उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद (छ0ग0)
02.पुरूषोत्तम सारथी उर्फ लक्की पिता रमेश सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद (छ0ग0)
उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रविषंकर पाण्डेय सउनि धरम भुआर्य, दुलारूराम भाण्डेकर, विश्राम साहू आरक्षक बनवाली राम साहू, मोहन कोकिला, नागेष्वर साहू, भोपसिंह साहू, लक्ष्मण सार्वा, लोकेष ठाकुर, लोकेष सेन एवं पवन ठाकुर एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक पुरन देवागंन, रवि गंधर्व मिथलेष यादव का सराहनीय भूमिका रही है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form