छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

भाजपा जिला मंत्री राजेश दशोडे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने दर्ज कराया एफ आई आर

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा :- भारतीय जनता पार्टी के बालोद जिला मंत्री राजेश दशोडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राजहरा थाना पहुँच कर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के सम्मान को ठेस पहुचाने वाले कांग्रेसियों के हाथों अपना जमीर बेच चुके आरोपीयो के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता में उल्लेखित आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही करने ज्ञापन सौंप एफ आई आर दर्ज करने की मांग की हैं। जिसमे थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने तत्काल जांच कर एफ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया है। प्रार्थी मुश्ताक अहमद प्रदेश कार्य समिति सदस्य अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर को अपमानित करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रानिक सोशल मिडिया के माध्यम से “देवलाल ठाकुर विरोधी वाट्सएप ग्रुप” बनाकर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के छबि को धूमिल करने की नीयत से देवलाल ठाकुर के ऊपर व भा.ज.पा पार्टी के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के झूठा, बेबुनियाद व आधारहीन लांछन लगाते हुये उक्त वाट्सएप ग्रुप में आरोपीगण कुलवत वैष्णव, संजय तिवारी, महावीर ठाकुर, खिलेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र, अरूस, प्रेम कोठारी, आदर्श राजपूत, निहाल निषाद, तोमेन्द्र मंडावी, तेजप्रकाश, टिकेश्वरी साहू, नरेश निर्मलकर, टिलेश्वर व अन्य द्वारा आये दिन मान-सम्मान व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हुये अपमानजनक लेख प्रकाशित व प्रसारित करके भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के व्यक्तिगत छबि को धुमिल व अपमानित करने की नियत से प्रकाशित किया जा रहा है। दिनांक 29/09/2024 को समय दोपहर लगभग. 1:20 बजे को मेरे मोबाईल नंबर 9406087222 में वाट्‌सएप (सोशल मिडिया) के माध्यम से लेख प्रसारित किया गया कि, “देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता (भा.ज.पा) अवैध उत्खन्न करता है, ठेकेदारी करके दलाली करता है, मौका परस्त है, भा.ज.पा. पार्टी तोड़ने का षड्यंत्र करता है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान व कांग्रेसी दलाल है, सनातन धर्म की जड़ खोदने में लगा है” आदि आरोप आरोपीगण द्वारा लगाकर देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता (भा.ज.पा) के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हुये अपमानजनक लेख प्रकाशित व प्रसारित करके भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के व्यक्तिगत छबि को धुमिल व अपमानित करने की नियत से प्रकाशित किया जा रहा है। उक्त लेख को पढ़े व सुने जाने पर मेरा मान-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचा है। उक्त संबंध में मैंने, देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता (भा.ज.पा) को फोन माध्यम से अवगत कराकर जानकारी लिया हूं। मेरी जानकारी में देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता (भा.ज.पा) द्वारा इस प्रकार का कोई भी कृत्य नहीं किया है, इसके बावजूद भी भा.ज.पा. एवं प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर को अपमानित किये जाने वाले लेख/प्रकाशन से मेरे मान-सम्मान व स्वाभिमान को बहुत अधिक ठेस पहुंचा है व मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। आरोपीगण के उपरोक्त कृत्य भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम के तहत गंभीर आपराधिक श्रेणी का है, जिसके विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक व न्यायोचित होगा अतः माननीय महोदय जी से निवेदन है कि, उपरोक्त आरोपीगण के द्वारा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर एवं भा.ज.पा. के विरुद्ध अपमानजनक लेख सोशल मिडिया के माध्यम से प्रकाशित कर मेरे मान-सम्मान, प्रतिष्ठा व स्वाभिमान को बहुत अधिक ठेस पहुंचाया है। उपरोक्त सभी आरोपीगण के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही किया किये जाने कृपा करे प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता श्याम जायसवाल रामेश्वर साहू, मेवा पटेल, जीवन साहू शामिल थे।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form