छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
टी ज्योति पार्षद ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आत्मानंद विद्यालय में बाउंड्री वाल की मरम्मत हेतु ज्ञापन सौपा
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ वार्ड 26 दल्लीराजहरा आत्मानंद विद्यालय में पूर्व में ठेकेदार द्वारा बना हुआ बाउंड्री वॉल तोड़ा गया था जिससे बाउंड्री वॉल से लगा हुआ बस्ती क्षेत्र के घरों में बारिश होने से कीचड़ पानी घरों में घुस रहा है,जिससे वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व विद्यालय में असामाजिक तत्वों का आवागमन होने में आसानी होगा।टी ज्योति पार्षद ने सीएमओ भूपेन्द्र वारडेकर से चर्चा किया गया की बाउंड्री वॉल को मरम्मत कार्य द्वारा जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि सभी को परेशानियों से राहत दिलाया जा सकें। पार्षद टी ज्योति के बातों को संज्ञान में लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट बैठक में कलेक्टर सर से बात रखने व कार्य को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।