छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें

नियमित कर्मचारी और ठेका श्रमिक पस्त और नगर प्रशासन के अधिकारी मंगेश सेलकर भिलाई में मस्त :- समस्त यूनियन

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा/ आज राजहरा टाउनशिप की समस्याओं के समाधान को लेकर राजहरा खदान समूह के सभी यूनियनो ने एक साथ सुबह 6 बजे से टाउनशिप में हल्ला बोला और राजहरा टाउनशिप में कार्यरत ठेका श्रमिकों और नियमित कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए नगर प्रशासन विभाग पहुंचे मगर बहुत ही खेदजनक बात है कि पूर्व से सूचना देने के बाद भी नगर प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मंगेश सेलकर कार्यलय में उपस्थित नहीं थे ऐसी जानकारी मिली है कि मंगेश सेलकर भिलाई से आना जाना करते हैं वो स्वयं राजहरा में रहते नहीं है जिसके कारण राजहरा टाउनशिप में भ्रष्टाचार और समस्याओं का अंबार लग गया है और नगर प्रशासन विभाग के मंगेश सेलकर इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कितना गंभीर है वो ईस बात से पता चलता है कि जब सभी यूनियनो ने स्पष्ट रूप से बता दिया था कि आज नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में सभी यूनियनो के पदाधिकारी और राजहरा टाउनशिप के ठेका श्रमिकों की उपस्थिति में टाउनशिप के सभी ठेकों को बंद कर दिया गया है और इसके लिए पूरी तरह से बीएसपी प्रबंधन जिम्मेदार है जबकि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य महाप्रबंधक खदान और नगर प्रशासन अधिकारी के साथ बातचीत और बैठक भी हुई थी मगर बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारीयों ने ईस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और दूसरी ओर टाउनशिप के ठेकेदारों को राजहरा टाउनशिप के अधिकारी ने खुली छूट दी हुई है जिसका परिणाम है कि आज राजहरा टाउनशिप के सभी ठेकों में किसी भी नियम शर्तों का पालन नहीं हो रहा है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ठेकेदार के साथ सांठ-गांठ कर ये अधिकारी कंपनी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण राजहरा टाउनशिप के वाटर सप्लाई के ठेके में ठेकेदार को रोज 14 श्रमिक देना मगर ठेकेदार द्वारा रोज मात्र 10 श्रमिक दिया जा रहा है मगर उसके बाद भी नगर प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मंगेश सेलकर द्वारा ठेकेदार का पेनेल्टी नहीं काटा जा रहा है और ठेकेदार को फायदा पहुंचाया जा रहा है और कंपनी को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है अब यह जांच का विषय है कि पेनेल्टी नहीं काटने के बदले नगर प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को ठेकेदार द्वारा क्या दिया जा रहा है।और दूसरी तरफ आज राजहरा टाउनशिप की स्थिति किसी से भी छुपा नहीं है पूरा टाउनशिप गंदगी से भरा पड़ा है साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है अभी नगर में श्री दुर्गा पूजा का आयोजन कल से शुरू हो जायेगा मगर उसके बाद भी नगर प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मंगेश सेलकर द्वारा नगर की साफ सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। और दूसरी ओर टाउनशिप में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को किसी को भी गेटपास, पेमेंट स्लीप, ड्यूटी चार्ट, सुरक्षा समाग्री, नियमित वेतन, बोनस कुछ भी नहीं दिया जा रहा है मगर नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी भिलाई में मस्त हैं जबकि राजहरा टाउनशिप में 24 घंटे उनको उपस्थित रहना है यहां निवास करना है मगर मंगेश सेलकर भिलाई से देर से कार्यलय पहुंचते हैं और समय पूर्व भिलाई चलें जातें हैं और यह भी शिकायत मिली है कि मंगेश सेलकर कर्मचारियों और नगरवासियों से मिलने के लिए कोताही बरतते हैं और दूसरी ओर ठेकेदारों के लिए किसी भी प्रकार नियमावली नहीं है जबकि ईसके पूर्व जो नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी थे वो सभी नियमित कर्मचारियों और नगरवासियों के साथ आदर और सम्मान के साथ मिलते थे और उनकी समस्याओं का यथा संभव निराकरण भी करते थे मगर आज वर्तमान नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी से सभी प्रताडित है और सबसे बड़ी लापरवाही यह भी है कि जब प्रबंधन को जानकारी थी कि ईन सभी समस्याओं को लेकर हड़ताल हो सकता है तो प्रबंधन को श्रमिकों से बातचीत कर समस्याओं का समाधान करना था मगर प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों का नुक़सान हो रहा है। और ईसके लिए पूरी तरह से नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार है इसका एक कारण यह भी नजर आता है कि राजहरा टाउनशिप में डीजीएम रेंक के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है जबकि राजहरा खदान समूह में ही महाप्रबंधक पद के बहुत से अधिकारी हैं जो ईस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं और साथ ही वह राजहरा में निवासरत भी है अब प्रबंधन को ईस ओर भी ध्यान देना होगा।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form