छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत से मिलकर नगर के युवाओं में बढ़ती नशाखोरी,भारी वाहनों के नगर में सीमित गति से वाहन चलाने एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसपी से मिले श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/दल्लीराजहरा । नगर में युवाओं में बढ़ती नशे की लत में अंकुश लगाने,भारी वाहनों को नगर में धीमी गति से गाड़ी चलाने एवं नवरात्रि पर्व में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की मांग को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाघिकारी में बालोद जिला एसपी कार्यालय पहुँच जिला पुलिस अधीक्षक एस.आर भगत से मुलाकात की। चर्चा में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज, श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागडे,जिला उपाध्यक्ष शेख नबी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश पटेल शामिल थे। एसपी के समक्ष जिला उपाध्यक्ष शेख नबी ने नगर में युवाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों में बढ़ती नशे की समस्या से होने वाले हानिकारक अंजाम एवं समाधान पर अपनी राय रखी।पत्रकार साथियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को बताया की दल्लीराजहरा क्षेत्र में युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है.वहीं जवान हो रही पीढ़ी (12 से 20 साल) में नशे की लत तेजी से फैल रही है। यह नशा शराब,सिगरेट का ही नही बल्कि नगर में आसानी से उपलब्ध गांजा एवं नशीली दवाई का है। इस तरह का नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। नशेड़ी नशा करने के लिए सावर्जनिक स्थान का उपयोग करने से भी नहीं डर रहे है।नगर के चौपाटी, भीष्म रथ के पीछे,माइंस ऑफिस, बरसाटोला रोड, सप्तागिरी पार्क,शीतला मंदिर रेलवे स्टेशन के पास कई स्थानों में नशा का सेवन करते युवक दिख जायेगे। क्षेत्र में हो रही चोरी एवं मारपीट की वारदात में नशे में शामिल युवकों की प्राथमिकता दिखाई देती है।श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने नगर प्रवेश किये भारी वाहन के तेज रफ्तार से ट्रक चलाने पर अंकुश लगाने की मांग की उन्होंने कहाँ की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर नगर में कितनी जाने जा चुकी है।लेकिन भारी वाहन ट्रक एवं बस भी बड़ी तेज रफ्तार से नगर में गाड़ी चलाते है जिससे जान का खतरा बना रहता है पुलिस को इन वाहन चालकों को 20 या 30 की सीमित रफ्तार से नगर के मुख्य मार्ग से वाहन निकलने की सख्त हिदायत देनी चाहिए। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने वाहन चालकों का नशा जांच यंत्र से चेकिंग एवं नवरात्रि में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने,पट्रोलिंग टीम को एक्टिव रहने के साथ सब इस्पेक्टर की आवश्यकता पर जोर दिया। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागडे एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश पटेल द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगा उन पर कार्यवाही तेज करने की बात कही। एसपी एस.आर भगत ने मामले में संज्ञान लेते हुए राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की को दूरभाष में स्थिति से अवगत करा तत्काल कार्यवाही को कहा। साथ ही नशे के कारोबार एवं अन्य अवैध कार्यो पर दूरभाष से तत्काल सूचना देने को कहाँ जिससे संलिप्त लोगो पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form