रेलवे कॉलोनी में सफाई करने वाले 12 सफाई मित्रों को नगर पालिका में कार्य पर नहीं रखने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने सोमवार से एसडीएम कार्यालय के बाहर चौक में आमरण अनशन शुरू किया
आमरण अनशन रत मजदूरों ने बताया कि इस अनुबंध के समय नगरपालिका व् वार्ड पार्षद,रेल्वे के अधिकारियों व नगरपालिका के अधिकारियों के बीच मौखिक सहमति हुवा था।
दल्लीराजहरा। रेलवे कॉलोनी में सफाई करने वाले 12 सफाई मित्रों को नगर पालिका में कार्य पर नहीं रखने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने सोमवार से एसडीएम कार्यालय के बाहर चौक में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। प्रथम दिन आमरण अनशन में बंशी राम सोरी 55 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 2 दोपहर 1 बजे से अन्य का त्याग कर बैठ गए है । उनके द्वारा अब अनाज को ग्रहण तब ही किया जायेगा जब नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा रेलवे कालोनी एरिया के सफाई कार्य में पूर्व से कार्यरत सभी 12 श्रमिको को काम पर रखने का लिखित आदेश जारी कर इन्हे सरकार द्वारा निर्धारित वेतन व पी.एफ की राशि प्रदान किया जाये। सफाई मित्रो ने बताया कि आज से लगभग 6 माह पूर्व नगरपालिका CMO व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेलवे रायपुर के मध्य 16 मार्च 2023 को एक अनुबंध किया गया इस अनुबंध के अनुसार रेल्वे स्टेशन सहित रेल्वे कालोनी का समस्त सफाई कार्य नगरपालिका दल्लीराजहरा को करना होगा। इस कार्य के लिए प्रतिदिन नगरपालिका दल्लीराजहरा को 11 कर्मचारी सुबह 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक रेलवे कॉलोनी में भेजना होगा। इसके बदले में 18 लाख का भुगतान साल का नगरपालिका को रेल्वे करेगा। पूर्व से कार्यरत्त मजदूरों ने बताया कि इस अनुबंध के समय नगरपालिका व् वार्ड पार्षद टी ज्योति रेल्वे के अधिकारियों व नगरपालिका के अधिकारियों के बीच मौखिक सहमति हुवा था। कि रेलवे एरिया के साफ सफाई में पहले से कार्यरत्त 12 मजदूरों को ही रखा जायेगा। कुछ माह तक घूमने के बाद भी काम पर उन्हें नही रखा गया तो इसके बाद मजदूरों ने कलेक्टर व लेबर कोर्ट बालोद में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई । सुनवाई में CMO को कई बार बुलाया गया जिसके बाद CMO द्वारा कलेक्टर व लेबर कोर्ट में लिखित में इन मजदूरों को काम मे रखने का पत्र दिया गया है। सोमवार को बैठे आमरण अनशन को श्याम जाय सवाल, महेन्द्र सिंह (भाजपा मण्डल महामंत्री) कासिम कुरैशी,,अरुण कुमार,भीम कुमार, वरलक्ष्मी, मधु ऊके, अगरोटिन्, बशीराम अर्चना निषाद, कुमारी बाई, आदि लक्ष्मी कोकिला बाई ने अपना समर्थन दिया ।