मां दुर्गा की स्थापना कर दल्लीराजहरा के आजाद नगर वार्ड के गणेश चौक में युवाओं के द्वारा में की जा रही है पूजा अर्चना !
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा के वार्ड नंबर 2 आजाद नगर वार्ड के गणेश चौक में मां शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है l यहां गणेश चौक के युवाओं के द्वारा मां दुर्गा की स्थापना कर विधि विधान से 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है तथा महा अष्टमी के हवन उपरांत विसर्जन किया जाता है l वार्ड नंबर 02 गणेश चौक के युवाओं के द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भी स्थापना इसी तरह आपसी सामंजस्य और प्रेम व्यवहार के साथ किया जाता है l स्थापना का मां दुर्गा की स्थापना का यह 12 वर्ष है l इसकी शुरुआत 2012 में खूब लाल साहू के द्वारा किया गया था l इस परंपरा को युवाओं के द्वारा भी निरंतर बनाए रखते हुए मां दुर्गा की स्थापना की जा रही हैl
इस वर्ष कमेटी में यशवंत यादव , डिकेश साहू ,अजय प्रसाद, गेंद लाल साहू ,गणेश जायसवाल , नवीन विश्वकर्मा , लोकेंद्र साहू , रेवंत ,विशाल तिवारी, निखिल कुमार कुमरे,अमन ,आकाश , हितेश , विक्की नायक ,नेमीचंद शिवप्रसाद साहू ,पर्वत यादव , सुमित साहू ,देवकरण साहू ,गोपी यादव ,शंकर प्रसाद ,रमेश साहू , चोवा निर्मलकर ,चिंटू यादव धरमपाल पुष्पराज साहू पोकू की विशेष भूमिका है l