राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का तीसरा दिन
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
बालोद पुलिस द्वारा शहरी/ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलो, बस स्टैण्ड, बाजार में जाकर राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत् आम नागरिको को किया गया जागरूक।
जिला मुख्यालय के महाविद्यालयों व आई.टी.आई. के छात्र/छात्राओं को सोशल मिडिया में होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु नागरिकों को सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव दिया गया व सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, निजी संस्थाओं में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।
ONLINE CYBER FRAUD होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व रिपोर्टिंग पोर्टल वेबसाइट https://www.cyber crime. gov.in/ पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने व X पर साइबर दोस्त @Cyberdost को फालो करने संबंध में दी गई जानकारी।
पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत, अति पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एस.डी.ओ. पी. बालोद श्री देवांश राठौर के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, साइबर सेल प्रभारी उनि जोगेन्द्र साहू द्वारा राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाडा अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक।
अभियान के तृतीय दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद के थाना डौण्डी व सायबर सेल द्वारा शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी, थाना बालोद ग्रामसभा भैंसबोड़, थाना गुरूर अटल चौक बोड़तरा, धनेली बाजार, पेवरो, गुरूर, थाना सनौद-व्ही बाजार, थाना- दल्लीराजहरा-256 चौक, थाना गुण्डरदेही ग्राम सिर्राभाठा, बस स्टैण्ड दुर्गा पंडाल, थाना रनचिरई- ग्रामसभा मटिया, थाना अर्जुन्दा शहीद दुर्वासा महाविद्यालय, ग्राम पेरीद दुर्गापंडाल, थाना सुरेगांव ग्राम सिव्दी, रानीतराई थाना देवरी- ग्राम जेवरतला थाना डौण्डी लोहारा ग्राम संबलपुर, थाना मंगचुवा-ग्राम-अजरपुरी, खैरा कट्टा, थाना महामाया- महामाया मंदिर, पुरूर थाना-बाजार चौक, चौकी कंवर चंडी मंदिर कंवर, चौकी संजारी-आई.टी.आई. संजारी, चौकी पिनकापार-ग्राम गिधवा में साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आम नागरिको तथा छात्र/छत्राओं को आनलाईन फाड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। बच्चों को मोबाइल एडिक्शन (लत) ऑनलाईन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई, साथ ही साथ बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारें में जानकारी देकर नशा नही करने की अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के समस्त स्टाफगण एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, विवके शाही, आरक्षक योगेश गेडाम, रविकांत गंधर्व, थाना डौण्डी से थाना स्टाफ उपस्थित रहें।