छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

नपा अध्यक्ष शिबू नायर के मुख्यआथित्य में गांधी विद्या मंदिर शाला में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

नवभारत news 24 /रमेश मित्तल/ दल्लीराजहरा।शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 05/09/23 दिन मंगलवार को शिक्षक दिवस का पर्व, माँ सरस्वती, छतीसगढ़ महतारी और डॉ. राधाकृष्णन जी की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।*
*शाला शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शीबू नायर जी ( अध्यक्ष न. पा. प. द. रा. ), विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री अशोक बाम्बेश्वर ( अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ), विशेष अतिथि के रूप में श्री चंद्रप्रकाश सिन्हा जी ( पार्षद वार्ड नं. 14 ) उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री युवराज साहू जी ( अध्यक्ष शाला संचालन समिति ) व शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम का संचालन शाला की छात्रा कु. आस्था बोरकर और कु. लीना बोरकर ने किया ।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शीबू नायर जी ने अपने उदबोधन में डॉ राधाकृष्णन जी को याद करते हुए शाला के सभी शिक्षकों को बधाई दिये एवं गुरु की महिमा और गौरव का ज्ञान शाला के छात्रों को दिया । तथा शिक्षा के मंदिर को सुविधाजनक बनाने लिए अपने न. पा. प. अध्यक्ष निधि द्वारा शाला के 2 कमरों के जीर्णोद्धार कराने का कार्य आगामी चुनाव से पहले करने की घोषणा की । अगले उदबोधन में विशिष्ट अतिथि श्री अशोक बाम्बेश्वर जी ने सभी शिक्षकों का अभिवादन कर उन्हें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में कैसे शिक्षकों का निस्वार्थ योगदान होता है ये छात्रों को बताया एवं उन्होंने भी शाला में अपने योगदान स्वरूप एक बड़े सिलिंग फैन दान करने की घोषणा की । उदबोधन की अंतिम कड़ी में शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू जी ने अपने उदबोधन में शाला के समस्त शिक्षक ,शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की तुलना दीपक से की जैसे दीपक स्वयं जलकर अपने चारों ओर प्रकाश का उजियारा करते हैं ठीक वैसे ही शिक्षकगण भी स्वयं तपकर विद्यार्थियों और समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं । शिक्षक ही ऐसे निर्माणकर्ता है जो छात्रों के माध्यम से देश दुनिया के सफल व्यक्तित्व वाले नागरिकों का निर्माण करते है । शाला के सभी उपलब्धियो का श्रेय उन्होंने यहां के शिक्षकों को दिया एवं उनके अतुलनीय योगदान के लिए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया । तथा अंत मे उन्होंने सभी अतिथियों द्वारा हमारी शाला के प्रति अपना सहयोग रूपी योगदान देने के लिए उनका भी आभार प्रकट किया । ततपश्चात शाला संचालन समिति और पालक शिक्षक समिति द्वारा प्रदत सम्मान स्वरूप भेंट मुख्य अतिथि  शीबू नायर, अशोक बाम्बेश्वर और चंद्रप्रकाश सिन्हा के कर कमलों द्वारा शाला के सभी शिक्षकगणों को भेंट प्रदान किया गया । शिक्षक सम्मानोत्सव उपरांत छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में शाला के शिक्षक प्रदीप बंसोड़े , शीतल साहु, श्समपूरण दास, कु. देवी रंगारी, कु. सृष्टि गुप्ता, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. मधु मिश्रा, श्रीमती बी. के. सार्वा, श्री युवराज साहू जी, कु. हेमलता साहू, कु. साक्षी बोरकर, श्रीमती रीना गुप्ता, श्रीमती एल. मरकाम जी, श्री रूपेश कुमार, कु. प्रीति, श्रीमती पूजा साहू, कु. दिव्या एवं पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष कार्तिक राम बेलेंद्र, उपाध्यक्ष सुनीता साहू व समिति के अन्य सदस्यगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form