अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बालोद

ग्राम टेकापर में हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियों को बालोद पुलिस ने किया गिरफतार।

रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़

बालोद/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को हत्या के प्रयास करने वाले को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश प्राप्त हुआ। जिसके पालन में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त हुआ है जिसमें से एक विधि से संघर्षरत बालक है l
घटना का विवरण :-
दिनांक 02.11.2024 को रात्रि करीबन 12/15 वजे घटना स्थल रामनगर कलामंच के पास ग्राम टेकापार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था, कार्यक्रम के दौरान गांव के खिलेश चिल्ला रहा था, जिसे प्रार्थी सतीश कुमार यादव निवासी टेकापार द्वारा चिल्लाने से मना करने पर खिलेश पटेल व उसके साथी रोहन जोशी, और विधि से संघर्षरत बालक तीनों एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी सतीश कुमार यादव को हाथ मुक्का से व खिलेश पटेल ने धारधार हथियार से वार कर चोट पहुँचाना बताने कि रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 564/24 धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5), पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन व प्रार्थी का डॉक्टरी मुलाहिजा के आधार पर प्रार्थी को आई चोट ग्रेभियस होने से धारा 109 (1) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 109(1) बीएनएस जोड़कर आरोपिगण का पता तलाश उनके निवास स्थान में किया गया, आरोपी खिलेश पटेल को पुछताछ करने से घटना में प्रयुक्त की गई, एक थर्माकोल कटर ब्लेड की जप्ती कार्यवाही कर आरोपीगण खिलेश पटेल, रोहन कुमार जोशी उर्फ छोटू एवं अन्य आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक होने व धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 18.11.2024 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया है
आरोपीगण का नाम
01.खिलेश पटेल पिता निर्भय पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम टेकापार थाना व जिला बालोद(छ.ग.)
02.रोहन कुमार जोशी उर्फ छोटू पिता नरेन्द्र कुमार जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम टेकापार थाना व जिला बालोद (छ.ग.)
03.विधि से संघर्षरत् बालक
आरोपियों की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पांडेय स उ नि धरम भुआर्य , रामप्रसाद गजभिये , एच.सी दुर्योधन यादव आरक्षक वेद प्रकाश मोहन कोक़िला का विशेष भूमिका थी

Ramesh Mittal

Chief Editor, navabharatnews24.com

Related Articles

Back to top button
  • Contact Us
    Contact Form