राजहरा परिवहन संघ की पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर आकर नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर सहित पूरे पार्षदगण ने दिया अपना समर्थन
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ राजहरा परिवहन संघ दल्ली राजहरा के द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर कल 20 नवंबर 2024 बुधवार से माइन्स ऑफिस के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू किया गया है lकल धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन था इस धरना प्रदर्शन में कहा गया है कि हमारी मांगे राजहरा नगर के हित मे और उजड़ते हुए राजहरा को बचाने के लिए है l परिवहन संघ चाहती हैं कि सरकार और बीएसपी प्रबंधन हमारी मांगों का समर्थन कर राजहरा को बचाने की दिशा में अपना समर्थन दें l हमारे द्वारा की गई मांगे राजहरा के हित के साथ-साथ लोगों की रोजी-रोटी को बरकरार रखना की है l राजहरा परिवहन संघ की ओर से जो पांच सूत्रीय मांगे रखी गई है वह निम्नानुसार है !
1.राजहरा परिवहन संघ की ओर से कहा गया है कि रेल मार्ग से 100% परिवहन का कार्य किया जाता है, जिसमें से 40% परिवहन कार्य दल्ली से भिलाई तक हमारी संस्था के माल वाहक वाहनों को दिया जाए l
2.वर्तमान में हितकसा में निर्माणधीन पैलेट प्लांट से निर्मित होने वाले पैलेट का परिवहन कार्य दिया जाए l
3 .बीएसपी प्रबंधन द्वारा निजी क्षेत्र को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ को दिया जाए l
4.क्षेत्र की जनता के लिए समुचित रोजगार मुहैया कराने पलायन रोका जाए l
5.जिला खनिज न्यास निधि से मिलने वाली राशि का खर्च राजहरा के विकास में किया जाए l
यह पांच सूत्र मांगे राजहरा परिवहन संघ की ओर से बीएसपी प्रशासन और सरकार के सामने रखी गई है l यदि समय मांगे प्रबंधन और सरकार मान लेती है तो राजहरा के विकास और उजड़ते हुए राजहरा को बचाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा l नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष शिबू नायर एवं सभी 27 वार्ड के पार्षद उनके आंदोलन के समर्थन में माइंस ऑफिस पास धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे l जहां नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने धरना प्रदर्शन में बैठे राजहरा परिवहन संघ के सदस्यों को समर्थन देते संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन संघ की ओर से की जा रही मांगे बिल्कुल जायज है l राजहरा के विकास और उजड़ते हुए शहर को बचाने के लिए जो भी व्यक्ति कदम उठाएगी l पूरे नगर पालिका परिषद उनके साथ उनके समर्थन में आगे आएंगे l मैं भी अपनी ओर से प्रयास करूंगा कि बीएससी प्रबंधन और सरकार आपकी मांगे को जल्द से जल्द पूरी करें l
वही नेता प्रतिपक्ष बाबी छतवाल ने अपनी संबोधन में कहा कि *राजहरा परिवहन संघ के द्वारा की जा रही मांग नगर हित में है वर्तमान में राजहरा धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है सरकार को रेलवे को दी जा रही परिवहन में यदि 40% का कार्य परिवहन संघ को दिया जाता है तो परिवहन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को रोजगार मिलेगा l जिसमें गाड़ी मालिक ड्राइवर हेल्पर गैरेज मे गाड़ी रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्री कर्मचारी , कई लोग जो इस क्षेत्र से जुड़े हैं सभी का रोजी-रोटी का इंतजाम होगा साथ ही गुजरते हुए राजहरा को बचाने के लिए भी कुछ हद तक यह पहला सार्थक होगा l
नगर पालिका की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल, सूरज, पार्षद टी. ज्योति, राजेश कांबले, रोशन पटेल, श्रुति यादव ,शीला भारद्वाज ,चंद्र प्रकाश चंदू ,गौतम तामराध्वज ,जसविंदर सिंह एवं अन्य लोग समर्थन देने पहुंचे थे l वहीं राजहरा परिवहन संघ की ओर से अति सिंह संधू , परमजीत सिंह, संदीप शाह , जगजीत सिंह मारवाह , अनिल सुथार ,राजकुमार कुकरेजा , लखनलाल भूआर्या , विजय कुमार , दिलीप कुमार सिंह , अशोक लोहिया, प्रेम जयसवाल , संदीप गोगड़ ,महावीर चोपड़ा , आलोक जैन ,अमित जायसवाल , बचित्तर सिह संधू एवं अन्य लोग धरना स्थल पर बैठे थे l