छत्तीसगढ़दल्लीराजहराविविध ख़बरें
टी ज्योति पार्षद द्वारा नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर को सौंपा गया ज्ञापन।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ टी ज्योति पार्षद द्वारा नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर को सौंपा गया ज्ञापन। वार्ड 26 नेहरु नगर दल्लीराजहरा में 8 महीने पूर्व फव्वारा चौक व कमल एजेंसी के सामने 2 बोर खनन किया गया था , जिसमें अब तक मोटर व पाइप लाइन का विस्तारीकरण का कार्य अपूर्ण है वार्ड में बस्ती क्षेत्र में पानी की समस्या के निराकरण को देखते हुए 2 बोर खनन किया गया था टी ज्योति पार्षद ने लेटर के माध्यम से नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वार्डेकर को ज्ञापन सौंपा। आचार संहिता के पहले नगर पालिका अधिकारी द्वारा कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।