मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा स्वास्थ विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन सफलतापूर्वक करने हेतु 45 मितानिनों का शॉल श्रीफल दे कर सम्मान किया
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ मितानिन दिवस के अवसर पर दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर द्वारा स्वास्थ विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन सफलतापूर्वक करने हेतु 45 मितानिनों का शॉल श्रीफल दे कर सम्मान किया और उन्हें बेहतर भविष्य की तथा इसी प्रकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के हित मे कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी ।
मितानिन सम्मान के दौरान मुख्य रुप से वार्ड क्र. 07 पार्षद श्रीमती विजया लक्ष्मी , वार्ड क्र.09 पार्षद श्रीमती श्रुति यादव उपस्थित रहे ।
मितानिनों में ज्ञानेश्वरी , मंजू , रंजना निर्मलकर , आशु , सोनिया सिंह , रश्मि , सुजाता , भुनेश्वरी सोनवानी , यमुना साहू , विद्या भारती , माया साहू , शांता यादव , रेणुका निर्मलकर , जानकी कौशल , सुलोचना मेश्राम , पूर्णिमा सवालकर , पुष्पा विश्वकर्मा , हेमलता यादव , ललिता साहू , सुखजीत कौर , भावना नायक , दिनेश्वरी , पुष्पा , तुलसी , धनेश्वरी , हीरावती , मालती , सावित्री , त्रिवेणी , सुनीता , योगिता , धनेश्वरी , सुजाता , सूरज , अंजू , आशुकली व अन्य मितानिनों का मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया ।