उपचुनाव में जीत पर रायपुर की जनता का आभार – देवलाल ठाकुर
दक्षिण रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने दर्ज की लगातार 9 वीं बार जीत
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता व प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में उपचुनाव में जीत के बाद दक्षिण रायपुर की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, उनकी लोकप्रियता और जनता में उनके विश्वास के चलते जनता ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताया है. जनता को यक़ीन है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. इसी यक़ीन के चलते छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है.
देवलाल ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय,वर्तमान सांसद व पूर्व विधायक अजेय योद्दा आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी.
देवलाल ठाकुर ने इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन किया छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर जी, ज्योतिबा फुले जी और वीर सावरकर जी की पुण्यभूमि महाराष्ट्र ने विकास के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले महायुति गठबंधन को इतना प्रचंड बहुमत मिला।
देवलाल ने उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत के लिए सभी जनताओं का आभार व्यक्त किया।