शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान एवं मानव अधिकार पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रमेश मित्तल नवभारत news 24 छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा/ शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सी के एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सरिता स्वामी के सानिध्य में दिनांक 26 11 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान एवं मानव अधिकार पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य , प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में संविधान के उद्देशिका का वाचन किया गया एवं संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया तत्पश्चात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें महाविद्यालय की विद्यार्थियों ने उक्त प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी। प्रश्न बहुविकल्पीय रूप में थे जिसमें से सही विकल्प का चयन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रश्मि सिंह नायक बीए तृतीय वर्ष में प्राप्त किया तथा लोकेश कुमार सिन्हा एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी योगिता शिवना एमएससी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ.ए जान, डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्री राजेश ठाकुर, श्रीमती यामिनी देवी ,श्री योगेश साहू श्री शिकलेश नुरूटी,श्री मोहनलाल, श्री किशोर पटेल, श्री कम कमल बोदलेआदि ने अपना सहयोग प्रदान किया